जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajan Lal Sharma) को जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात को सीएम भजनलाल को धमकी भरा कॉल आया था. जयपुर पुलिस (jaipur police) कंट्रोल रूम पर फोन कर धमकी दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो नंबर ट्रेस करते हुए दौसा जेल जा पहुंची. यहां चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. राजस्थान सीएम को यह दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है.
भजनलाल शर्मा को इस साल दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. पिछली बार की तरह इस बार भी धमकी मिलने के तार जेल से जुड़े हुए हैं. बता दें कि शनिवार को देर रात सीएम भजनलाल शर्मा को धमकी भरा कॉल आया था. मामले में पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आई और नंबर की जांच शुरू की. मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस दौसा जेल जा पहुंची. यहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान कैदियों के पास तकरीबन आधा दर्ज मोबाइल फोन मिले हैं.
पुलिस ने सभी को मोबाइल फोन जब्त कर लिये. शुरूआती जांच में पता चला कि यह धमकी जेल में बंद एक कैदी ने दी है. पुलिस के मुताबिक दौसा के सालवास स्थित विशिष्ट जेल से आधी रात को धमकी दी गई थी. यहां जेल में बंद दार्जिलिंग के रहने वाले कैदी नीमो ने सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था. खुद राजस्थान पुलिस के कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
इसी साल जनवरी के महीने में भी राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली थी. उस दौरान जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी ने धमकी दी थी. पुलिस कंट्रोल रूम पर फोनकर धमकी दी गई थी. धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और जेल पहुंची थी. धमकी देने वाले आरोपी को हिरासत में लिया गया था. अब दोबार जेल से धमकी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved