चंडीगढ़ (Chandigarh)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab Chief Minister Bhagwant Mann) की बेटी सीरत कौर (Seerat Kaur) ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने पिता पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. सीएम मान की बेटी सीरत कौर मान (Seerat Kaur) ने आरोप लगाया कि आप नेता ने उनकी मां और अपनी पूर्व पत्नी को भावनात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया, उनकी और उनके भाई की उपेक्षा की और यहां तक कि रात में उन्हें सीएम आवास से बाहर निकाल दिया.
सीएम की बेटी सीरत कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. हालांकि सीएम भगवंत मान की ओर से इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. उधर आम आदमी पार्टी ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, हालांकि अभी तक पार्टी इसे मान से जुड़ा निजी मामला मानती है और उसने कोई टिप्पणी नहीं करने का फैसला किया है.
‘हमनें चुप रहना ही चुका’
वह कहती हैं, ‘आज तक, मेरी मां ने चुप रहना ही चुना है और हम, उनके बच्चे भी कुछ नहीं बोले हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि हमारी चुप्पी को हमारी कमजोरी समझ लिया गया. उन्हें इस बात का एहसास नहीं है कि हमारी चुप्पी के कारण ही वह इस पद पर (सीएम पद) बैठे हैं.
वह आगे कहती हैं, ‘एक मौके पर, उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी गई थी, लेकिन उन्हें यह बहाना बनाकर बाद में जाने का कहा कि वह रात में वहां नहीं रुक सकते. जो व्यक्ति अपने बच्चों की ज़िम्मेदारी नहीं उठा सकता, वह पंजाब के लोगों की ज़िम्मेदारी कैसे उठा सकता है?’
भगवंत मान की बेटी सीरत कौर मां ने यह भी कहा कि पंजाब सीएम शराब पीकर गुरूद्वारे जाने, शराब पीकरऔर विधानसभा में जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका भाई पिछले साल दो बार मान से मिलने गया था, लेकिन मान ने उसे सीएम आवास में जाने नहीं दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved