रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस में चल रहा विवाद दिल्ली दरबार तक जा पहुंचे. सूबे के मख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) राहुल गांधी से मुलाकात कर बुधवार को राजधानी रायपुर पहुंचे. रायपुर पहुंचते ही सीएम बघेल ने तीखे तेवर दिखाए.
रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा,’ मैंने पहले भी कहा था कि उनका (सोनिया गांधी और राहुल गांधी) जब तक आदेश है मैं इस (मुख्यमंत्री) पद पर हूं. जब वो कहेंगे इस पद का त्याग कर दूंगा. जो ढाई साल-ढाई साल का राग अलाप रहे हैं वो राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो कभी सफल नहीं होंगे.’
बुधवार को दो दिवसीय दिल्ली दौरे से रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एयरपोर्ट पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और नेताओं ने स्वागत किया. सीएम बघेल ने कहा,’दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक हुई. पीएल पुनिया और केसी वेणुगोपाल के साथ भी चर्चा हुई. राहुल गांधी के साथ विकास के मुद्दे पर बातचीत की. छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में उनको अवगत कराया.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved