• img-fluid

    छात्र अर्जुन गाडरी को 21 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की सीएम अशोक गहलोत ने

  • March 22, 2023


    उदयपुर । सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) को एक ही सांस में (In the Same Breath) 50 जिलों का नाम सुनाने वाले (Those who Recite the Names of 50 Districts) उदयपुर के छात्र (Udaipur Student) अर्जुन गाडरी को (To Arjun Gadri) 21 हजार रुपए (Rs. 21 Thousand) की आर्थिक सहायता (Financial Assistance) प्रदान की गई (Provided) । इन जिलों के नाम बोलते हुए वीडियो वायरल होने के बाद सीएम गहलोत ने खुद मोबाइल पर वीडियो कॉल पर अर्जुन से बातचीत की थी।


    जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि मावली उपखंड के खेमपुर गांव निवासी और गांव के ही आलोकदीप स्कूल की कक्षा 4 में अध्ययनरत अर्जुन गाडरी द्वारा 50 जिलों के नामों को याद कर सुना देने के सोशल मीडिया पर वायरल विडियो की जानकारी जब राजधानी पहुंची तो मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशों पर मावली एसडीएम श्रीकांत व्यास ने मंगलवार को खेमपुर का दौरा किया।

    इस दौरान मुख्यमंत्री ने एसडीएम व्यास के मोबाइल फोन के जरिए विडियो कॉन्फ्रेंस पर मेधावी छात्र अर्जुन से बात करने की इच्छा जाहिर की। इस पर मंगलवार शाम 4.30 बजे मुख्यमंत्री द्वारा मेधावी छात्र अर्जुन से विडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा बात की गई। मुख्यमंत्री ने अर्जुन से पूछा कि आप भविष्य में क्या बनना चाहते हो ? जवाब में अर्जुन ने अध्यापक बनने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान मेधावी छात्र अर्जुन गाडरी ने राजस्थान के 50 जिलों के नाम एक की सांस में बोल दिए, जिससे मुख्यमंत्री बहुत प्रभावित हुए व उसकी प्रतिभा की सराहना करते हुए आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीचर बनकर भी आप अपनी प्रतिभा से अन्य बच्चों को शिक्षित करोगे। हमारी शुभकामनाएं हैं।

    इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अर्जुन की पारिवारिक स्थिति पर भी चर्चा की और अर्जुन के परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इधर, मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अतिरिक्त जिला कलक्टर(प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने मंगलवार शाम को ही मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21 हजार रुपयों का चैक अर्जुन के परिजनों के नाम जारी कर भिजवा दिया।

    Share:

    सेहत के लिए खतरनाक हो सकते हैं खर्राटे, जानिए इससे छुटकारा पाने के उपाय व कारण

    Wed Mar 22 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । सोते वक्त खर्राटे आना सामान्य बात है. ऐसा बहुत सारे लोगों के साथ होता है. खर्राटे (Snoring) जिसे आते हैं, उसे इसका एहसास नहीं होता लेकिन इन खर्राटों की वजह से अक्सर आसपास के लोगों की नींद खराब हो जाती है. कई बार ज्यादा और तेज खर्राटे लेने की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved