• img-fluid

    CM अशोक गहलोत ने दिए पायलट गुट को सत्ता-संगठन में जगह देने के संकेत

  • July 30, 2021

    जयपुर. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने घर हुई विधायक दल की बैठक में पायलट गुट को सत्ता-संगठन में जगह देने के संकेत दिए हैं. गहलोत ने गुरुवार रात को अपने सरकारी आवास पर विधायकों को डिनर (Dinner Diplomacy) दिया था. इस दौरान गहलोत ने कहा कि पुरानी बातों को भूलकर मिलकर आगे बढ़ो. बैठक में मौजूद पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने भी अशोक गहलोत को क्लीन चिट देते हुए कहा कि मैं सीएम से कहना चाहता हूं कि आप इसी तरह राजस्थान में विकास कार्य करवाते रहें. माकन आज पार्टी के पदाधिकारियों और चुनाव हारे हुए कैंडिडेट्स के साथ मुलाकात करेंगे. उसके बाद वे गहलोत सरकार और संगठन पर राय लेकर दिल्ली जाएंगे.

    गुरुवार रात को सीएमआर में हुई विधायक दल की बैठक में अशोक गहलोत ने कहा कि अब बीती बातें भूलने का वक्त है. मिलकर आगे बढ़ना होगा. गहलोत के इस बयान को पायलट के साथ सुलह की दिशा में बढ़ाया गया कदम माना जा रहा है. हालांकि बैठक में पायलट नहीं थे. वे दिल्ली में हैं. कांग्रेस प्रभारी अजय माकन और कांग्रेस ‌हाईकमान लगातार गहलोत और पायलट को साथ लाने तथा पायलट को सत्ता में भागीदारी दिलाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन गहलोत अभी तक अड़े हुए थे. अब माना जा रहा है गहलोत के तेवर पायलट और उनके गुट को लेकर नरम पड़े हैं.


    मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की डिनर डिप्लोमेसी
    गहलोत ने गुरुवार रात को अपने सरकारी आवास पर विधायकों को डिनर दिया था. सीएम के डिनर में विधायकों के अलावा कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन भी पहुंचे थे. अशोक गहलोत की विधायकों की डिनर पार्टी बाद में बैठक में बदल गई. गहलोत मंत्रिमंडल और संगठन में फेरबदल से पहले इस डिनर डिप्लोमेसी को अहम माना जा रहा है. बैठक में सीएम ने विधायकों के लिए लुभावनी घोषणा भी की. गहलोत ने वैक्सीनेशन के लिए विधायक कोष से 3 करोड़ की राशि लेने के फैसले को वापस ले लिया. अब विधायक कोष की राशि विकास कार्यों पर खर्च कर सकेंगे.

    माकन बोले सरकार को लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला
    कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने विधायकों से मिले फीडबैक पर चर्चा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार को लेकर बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है. सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा है कि सीएम बजट घोषणाओं को तुरंत लागू कर रहे हैं. सरकार का प्रदेश में विकास कार्यों पर पूरा फोकस है. माकन आज लगातार तीसरे दिन गहलोत सरकार की परफॉर्मेंस और संगठन को लेकर रायशुमारी करेंगे. वे आज कांग्रेस दफ्तर में 45 पार्टी पदाधिकारियों और अग्रिम संगठनों के प्रमुखों से मुलाकात करेंगे. इस फीडबैक के बाद‌‌ माकन आज ही दिल्ली लौट जाएंगे. दिल्ली में सोनिया गांधी को रायशुमारी की रिपोर्ट सौंपेंगे.

    Share:

    21 साल से लड़ रहे थे तलाक की लड़ाई, कोर्ट की ये बात सुन साथ रहने को राजी हुए पति-पत्नी

    Fri Jul 30 , 2021
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supeme Court) ने बुधवार को आगे बढ़कर 21 साल साल से कानूनी लड़ाई लड़ रहे आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के जोड़े को मिला दिया, जब पत्नी दहेज उत्पीड़न के मामले में पति को सुनाई गई जेल की सजा की अवधि बढ़ाने की अर्जी को वापस लेने पर सहमत हुई. इससे पहले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved