नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) से आज सुबह 11:00 बजे शराब घोटाले (liquor scam) में CBI पूछताछ करेगी. उनसे पहली बार इस मामले में पूछताछ (inquiry) होने जा रही है. वहीं सीबीआई हेड क्वॉर्टर और केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो गई है. वहीं सीएम ने कहा कि आज मुझे सीबीआई ने बुलाया है. थोड़ी देर में घर से निकलूंगा. जब कुछ गलत किया ही नहीं तो छुपाना क्या? ये लोग बहुत ताकतवर हैं. विपक्षी दल केजरीवाल के समर्थन में आ गए हैं, तो बीजेपी केजरीवाल पर हमला हो गई है.
जानकारी के मुताबिक सीबीआई दफ्तर जाने से पहले अरविंद केजरीवाल राजघाट जा सकते हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर भारी पुलिस सुरक्षा बल तैनात किया गया है. वहीं केजरीवाल के साथ सीबीआई दफ्तर तक पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के अलावा गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, राजकुमार आनंद, आतिशी, इमरान हुसैन और कैलाश गहलोत भी जाएंगे.
केजरीवाल ने शराब घोटाले में सीबीआई के सामने पेश होने से पहले बयान जारी कर कहा कि कल से इनके सारे नेता चिल्लाकर कह रहे हैं कि केजरीवाल को गिरफ्तार करेंगे. शायद BJP ने CBI को आदेश भी दे दिया है कि केजरीवाल को गिरफ्तार करना है, अब BJP ने आदेश दिया है तो CBI की क्या मजाल है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved