नई दिल्ली (New Delhi) । दिल्ली सेवा अधिनियम (Delhi Service Act) लागू होने के बाद भी दिल्ली सरकार (Delhi Government) और अधिकारियों के बीच खींचतान थमने नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला प्रधान वित्त सचिव आशीष चंद्र वर्मा (Principal Finance Secretary Ashish Chandra Verma) से जुड़ा है। उन पर आरोप है कि उन्होंने बार-बार कहने पर भी दिल्ली सरकार के आदेशों को नहीं माना। इसी मामले को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया है। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा है कि दिल्ली सेवा अधिनियम ने अधिकारियों को चुनी हुई सरकार के लिखित आदेशों का खुले तौर पर विरोध करने का लाइसेंस दे दिया है। इसी वजह से अधिकारी दिल्ली सरकार के मंत्रियों के आदेशों को मानने से इनकार करने लगे हैं।
इस मामले को लेकर वित्त मंत्री आतिशी का कहना है कि प्रधान वित्त सचिव ने आदेश मानने से इनकार कर दिया है। दो दिन पहले प्रधान वित्त सचिव आशीष चन्द्र वर्मा की 40 पन्नों की चिट्ठी मिली, जिसमें वो कह रहे हैं कि हम चुनी हुई सरकार की बात नहीं मानेंगे। मंत्री ने कहा कि इसी तरह से देश में लोकतंत्र चलता है, लेकिन जीएनसीटीडी एक्ट चुनी हुई सरकार के प्रति अफसरों की जबाबदेही खत्म कर देता है। एक्ट के सेक्शन 45जे अफसरों, मुख्य सचिव या किसी विभाग के सचिव को यह शक्ति देता है कि वो चाहे तो चुनी हुई सरकार के मंत्री के आदेश का क्रियान्वयन न करें।
देश के संविधान ने भारत को लोकतंत्र बनाया है। लोकतंत्र का अर्थ है कि जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। सर्विसेज मंत्री आतिशी ने कहा कि रोजमर्रा के कामों में भी अगर अफसर, सचिव और मुख्य सचिव चुनी हुई सरकार और उनके मंत्रियों की बात नहीं मानेंगे तो दिल्ली की जनता के काम कैसे होंगे। यह सब सिर्फ इसलिए हो रहा है, क्योंकि जीएनसीटीडी एक्ट गैर-कानूनी, गैर-संवैधानिक है।
कार्यप्रणाली सुधारे आप सरकार
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली सेवा अधिनियम के जरिए राजधानी में भ्रष्ट शासन का अंत हुआ हैं। इससे दिल्ली के मुख्यमंत्री और मंत्री परेशान हैं। अब वे अपने अवैध आदेशों को स्वीकार करने के लिए अधिकारियों को डराने-धमकाने में असमर्थ हैं। आप सरकार को अपना अराजक कामकाजी तरीका छोड़ना होगा। अब दिल्ली सरकार बेवजह अफसरों पर दबाव नहीं बना सकती। इसके चलते लगातार इस तरह की बयानबाजी हो रही है।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सवाल उठाते हुए भाजपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि क्या कोई राज्य, देश या संस्था इस तरह चल सकती है। यह कानून दिल्ली को बर्बाद कर देगा और भाजपा तो यही चाहती है। इस एक्ट को तुरंत निरस्त किया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि ताजा मामला जीएसटी रिफंड से जुड़ा है, जिसको लंबे समय से खींचतान चल रही है। पहले पूर्व वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने प्रधान वित्त सचिव को आदेश दिया था कि वो सरकार की तरफ से वकील नियुक्त करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर कराएं, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो मौजूदा वित्त मंत्री आतिशी ने पूर्व में जारी आदेश का अनुपालन करने को कहा गया था।
‘फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी’
आतिशी ने बताया कि मामला एक कोर्ट केस का है, जिसमें जीएसटी रिफंड के मुद्दे पर हाईकोर्ट ने आदेश दिल्ली सरकार के पक्ष में नहीं दिया। इस पर सरकार ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। पहले बतौर वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने 5 जून को प्रधान वित्त सचिव को आदेश दिए कि दिल्ली सरकार के एक वकील को सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती देने के लिए खड़ा करने के लिए नियुक्त करें। उसके बाद अफसर फाइल को घुमाते रहे। न वकील नियुक्त किया और न ही सुप्रीम कोर्ट में केस दायर किया। 12 जुलाई को फाइल मेरे पास आई तो मैंने आदेश दिए कि सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी फाइल की जाए, जिसके लिए दिल्ली सरकार के एक वकील को केस के लिए चुना जाए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved