img-fluid

CM अपने गांव में जल संकट देख हुए नाराज, अधिकारियों को दी चेतावनी

November 07, 2021

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि ग्रामीण अधोसंरचना से गाँव की बदहाली दूर कर अर्थ-व्यवस्था को स्वावलंबी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को बुधनी तहसील के 40 ग्रामों में मुख्यमंत्री बाढ़ राहत आवास योजना से निर्मित्त 400 से अधिक आवासों का ग्राम सोमलवाड़ा से शुभारंभ कर हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश करवाया। सांसद श्री रमाकांत भार्गव भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) भाई दूज के मौके पर गत दिवस अपने गृहग्राम जैत पहुंचे थे, जहां पर सीएम से ग्रामीणों ने जल संकट को लेकर शिकायत की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने मंच से ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। सीएम ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए 15 दिन के अंदर ग्रामीणों की समस्या का हल करने के सख्त निर्देश दिए।
यहां तक कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा ‘क्या अब मुख्यमंत्री क-एक टोंटी चेक करेगा? हम्माली करेगा? 15 दिन का समय दे रहा हूं। ग्रामीणों की समस्या हल करो और मुझे रिपोर्ट दो। इसके बाद किसी की शिकायत आई तो फिर खैर नहीं. फिर तुम यहां नहीं रहोगे। एक-एक को ठीक कर दूंगा’.



दूसरी तरफ मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गाँव के उत्पादों और हुनर को अर्थ-व्यवस्था से जोड़ने के लिए महिलाओं के स्व-सहायता समूह को प्रशिक्षण देने के साथ बैंक से वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाएगी। उत्पादों के क्लस्टर बनाकर मार्केट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि सोमलवाड़ा सहित अन्य सभी गाँवों में महिला स्व-सहायता समूहों को बैंक से ऋण और प्रशिक्षण की व्यवस्था करें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बताया कि बुधनी के करीब 40 गाँव गत वर्ष बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे। इन गाँवों में मुख्यमंत्री राहत आवास योजना में 626 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से आज 400 से अधिक आवासों का शुभारंभ कर हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया है। सोमलवाड़ा में हुए गृह प्रवेश कार्यक्रम से अनेकों गाँव वर्चुअली शामिल हुए। प्रत्येक आवास के लिये मुख्यमंत्री राहत के रूप में 95 हज़ार, शौचालय निर्माण के लिए 17 हज़ार और मनरेगा से 90 दिन का रोजगार भी दिया गया था।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ग्रामीणों की मांग पर सोमलवाड़ा में मिनी आंगनवाड़ी और स्कूल भवन के निर्माण के साथ नांदमेर से सोमलवाड़ा तक 6 गाँव को जोड़ने वाले मार्ग तथा पुल निर्माण की घोषणा भी की।

मुख्यमंत्री ने कराया गृह प्रवेश

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नवीन आवासों का वर्चुअल शुभारंभ कर आवास हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। सोमलवाड़ा गाँव के हितग्राही श्री मुकेश और जगदीश के घर पहुँचकर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विधिवत गृह प्रवेश करवाया और हितग्राही के परिवारजनों के साथ चाय भी पी। इस मौके पर अन्य लाभान्वित परिवारों से संवाद भी किया। उन्होंने सोमलवाड़ा में बने आवासों की तारीफ भी की। सांसद श्री भार्गव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

मुख्यमंत्री बाढ़ राहत आवास योजना

बुधनी जनपद के 18 ग्रामों के 224 तथा नसरूल्लागंज जनपद पंचायत के 29 ग्रामों के 402 हितग्राहियों को बाढ़ राहत आवास स्वीकृत किये गये थे। प्रत्येक हितग्राही को 95 हजार 100 रुपये आरबीसी 6-4 से तथा मनरेगा योजना से 90 दिवस की मजदूरी राशि 17 हजार 100 रूपये इस प्रकार कुल राशि 1 लाख 12 हजार 200 रुपये प्रति हितग्राही स्वीकृत किये गये। स्वीकृत 626 आवासों में से 450 आवास पूर्ण चुके हैं और 176 प्रगतिरत हैं। सोमलवाड़ा ग्राम में 44 आवास स्वीकृत किये गये थे। ये सभी आवास पूर्ण हो चुके हैं। योजना में पशुपालकों को पशुहानि के लिये भी राहत प्रदान की गई और पशुशेड बनाकर दिये गये।

Share:

सीवेज बताएगा इलाके में क्या हैं कोरोना वायरस के हाल, INSACOG ने खोजा नया तरीका

Sun Nov 7 , 2021
बेंगलुरु। इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने किसी खास इलाके में कोविड-19 (Covid-19) का पता लगाने के लिए सीवेज सैंपलिंग पद्धति (sewage sampling method) की पहचान की है. इस बात की जानकारी बेंगलुरु महानगर पालिका के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता (Gaurav Gupta, Chief Commissioner of Bengaluru Municipal Corporation) ने दी. उन्होंने बताया कि इस तरीके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved