कोलकाता। केंद्रीय महिला व बाल विकास मंत्री देवश्री चौधरी ने बेलियाघाटा के क्लब में विस्फोट के मामले में तृणमूल शासित बंगाल सरकार पर संगीन आरोप लगाये है। उन्होंने कहा कि बंगाल के कुछ क्लबों में बम-हथियार का जखीरा इकट्ठा किया जा रहा है। उनका इस्तेमाल इलाके के दखल व भाजपा सहित विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ किया जा रहा है।
चौधरी ने कहा कि हाल में बंगाल में लगातार हिंसक वारदातें हो रही हैं। विस्फोट की कई घटनाएं घट चुकी हैं। बंगाल में किसी भी समय कहीं भी ब्लास्ट हो सकता है। वास्तव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में बंगाल बम, हथियार, आतंकवाद, असामाजिक तत्वों हब बना गया है। जब-तक बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार है, कोई भी किसी भी इलाके में सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि जितना जल्दी संभव हो, इस तानाशाही व गुंडागर्दी की सरकार को उखाड़कर फेंकना चाहिए। पश्चिम बंगाल पूरी तरह से असुक्षित बना गया है।
चौधरी ने कहा कि माकपा के 34 वर्षों के शासन के अंत में क्लबों और स्थानीय इलाके में असामाजिक तत्वों के हाथों में क्षमता चली गयी थी और अब जब तृणमूल का जमाना खत्म होना वाला है। पुलिस-प्रशासन के नियंत्रण में कानून व्यवस्था नहीं है। क्लबों में विस्फोट हो रहे हैं। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने इसी क्लब को पूजा के लिए आर्थिक मदद दी है। सरकारी कोषागार का इस्तेमाल किया गया, क्योंकि मुख्यमंत्री इन क्लबों के गुंडों का इस्तेमाल चुनाव में करना चाहती हैं। इनका इस्तेमाल भाजपा व विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने और उन पर अत्याचार करने में किया जा रहा है। आज बंगाल में विरोधी दल को बोलने का भी अधिकार नहीं है। प्रजातंत्र का गला घोंट दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved