• img-fluid

    सेहत के लिए बेहद लाभकारी है लौंग, जानें सेवन करने के 5 बड़े फायदें

  • May 26, 2021


    लौंग औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है और साथ ही ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है । इसका साइंटिफिक नाम Syzygium aromaticum होता है। लौंग आसानी से देश की हर रसोई में मिल जाएगा, जो कि फूड व ड्रिंक्स में फ्लेवर व एरोमा डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मगर लौंग का इस्तेमाल सिर्फ खाने-पीने तक ही सीमित नहीं है। इसमें औषधीय गुण भी पाए जाते हैं, जिस कारण इससे कई हेल्थ बेनिफिट्स (Clove health benefits) मिलते हैं। लौंग के फायदे जानने से पहले हम इसमें मौजूद पोषण व गुण की बात कर लेते हैं।

    लौंग में मौजूद पोषक तत्व (Nutrients in Clove)
    6 कैलोरी
    1 ग्राम कार्ब्स
    1 ग्राम फाइबर
    दैनिक जरूरत का 55 प्रतिशत मैंगनीज
    दैनिक जरूरत का 2 प्रतिशत विटामिन-के



    लौंग खाने के फायदे (Clove health benefits)
    लिवर के लिए फायदेमंद
    जानवरों पर हुए शोध में खुलासा हुआ है कि लौंग में मौजूद यूजेनॉल कंपाउंड (Eugenol Compound) खासतौर से लिवर को फायदा पहुंचाता है। यह लिवर की सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (Oxidative stress) को कम करके उसकी कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद कर सकता है। हालांकि, इंसानों पर इस बात के पर्याप्त शोध होने बाकी हैं।

    दिमाग और हड्डियों की मजबूती
    जैसा कि अभी हमने ऊपर बताया कि लौंग में मैंगनीज होता है। इंसान को दिन में जितने मैंगनीज की जरूरत होती है, 2 ग्राम लौंग उसका तकरीबन 55 प्रतिशत प्रदान करता है। मैंगनीज एक आवश्यक पोषक तत्व है, जो दिमागी क्षमता को बढ़ाने और हड्डियों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है।

    संक्रमण से बचाव
    लौंग में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण (Anti-microbial properties) होते हैं। जिसका मतलब है कि यह बैक्टीरिया या अन्य सूक्ष्मजीवों से होने वाले संक्रमण से बचाव प्रदान कर सकता है और उसके इलाज में मदद कर सकता है। इसके अलावा लौंग मुंह के संक्रमण (Infection) को दूर रखकर ओरल हेल्थ को भी सुधारता है।

    ब्लड शुगर का नियंत्रण
    रिसर्च में पाया गया है कि लौंग ब्लड शुगर को नियंत्रण में रखने के लिए फायदेमंद होता है। यह शुगर को ब्लड से सेल्स में ;ट्रांसफर होने में मदद करता है और इंसुलिन उत्पादित करने वाली सेल्स का फंक्शन सुधाकर इंसुलिन का उत्पादन बढ़ाता है। शरीर में ब्लड शुगर के उचित स्तर के लिए इंसुलिन हॉर्मोन की भूमिका अहम होती है।

    पेट के अल्सर के इलाज में मददगार
    कई रिसर्च में यह साबित हुआ है कि पेट के अल्सर के इलाज में लौंग काफी मदद कर सकता है। यह अल्सर आमतौर पर पेट की सेफ्टी लेयर के कम हो जाने के कारण हो जाते हैं। जिसके पीछे स्ट्रेस, इंफेक्शन या जेनेटिक कारण हो सकते हैं।

    नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना के उद्देश्‍य के लिए हैं इन्‍हें किसी चिकत्‍सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्‍यता व सटीकता की जांच का दावा नही करते ,कोई भी सवाल या परेंशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    IMA की PM Modi को चिट्ठी- बाबा रामदेव पर देशद्रोह का केस चलाने की मांग

    Wed May 26 , 2021
    नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन Indian Medical Association (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) को चिट्ठी लिखकर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज (sedition case) करने की मांग की है। दरअसल आरोप लगाए गए हैं कि बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की तरफ से कोरोना टीका(Corona Vaccine) को लेकर भ्रामक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved