नई दिल्ली। आज के समय में गलत खानपान और खराब लाइफस्टाइल की वजह लोग ऐसी बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं, जो पहले बड़े-बुजुर्गों को हुआ करती थी। इन्हीं बीमारी में से एक डायबिटीज (Diabetes) है। भारत में ज्यादातर लोग इस बीमारी (disease) से जूझ रहे हैं। डॉक्टरों की मानें तो डायबिटीज के मरीजों को अपना ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करना बेहद ही जरूरी होता है क्योंकि ब्लड में ग्लूकोज का लेवल बढ़ने से आपके शरीर में कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स (health experts) मधुमेह के मरीजों को कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली चीजों का सेवन करने की सलाह देते हैं।
अगर आप चाहें तो दवाओं के अलावा कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं। ये घरेलू नुस्खा आपके घर में मौजूद लौंग (Clove)का है जो आपके डायबिटीज की बीमारी को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है। आइए जानते हैं लौंग किस तरह से डायबिटीज के रोगियों के लिए फायदेमंद है।
डायबिटीज के मरीज यूं करें लौंग का सेवन
शुगर मरीज सबसे पहले एक गिलास पानी में 8 से 10 लौंग डालकर उबाल लें।
इसके बाद इस पानी से लौंग को बाहर निकाल दें।
अब पानी का सेवन करें।
डायबिटीज के मरीजों को इसका सेवन कम से कम तीन महीने तक करना चाहिए। इससे ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित हो सकता है।
Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक नुस्खों के आधार पर लिखी गई है। हम इनके सफल होने या इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते है। इनके इस्तेमाल से पहले चिकित्सक का परामर्श जरूर लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved