नई दिल्ली । इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया(india vs australia) 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज(Border Gavaskar Test Series) का पांचवां और आखिरी मुकाबला तीन जनवरी से प्रतिष्ठित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) पर खेला जाना है। सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही रोहित शर्मा एंड कंपनी को अगर WTC फाइनल की रेस में बना रहना है तो किसी भी हालत में यह टेस्ट मैच जीतना होगा। हालांकि बारिश भारत की इन उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। विजडन क्रिकेट की रिपोर्ट के अनुसार मैच के आखिरी दो दिनों में जोरदार बारिश होने की संभावनाएं हैं।
रिपोर्ट के अनुसार पहले दिन का खेल घने बादलों के बीच शुरू होगा। बारिश की संभावना 25 प्रतिशत है, जो दूसरे दिन घटकर मात्र पांच प्रतिशत रह जाएगी। शनिवार की तरह तीसरे दिन भी मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी, तापमान भी 30 डिग्री के आसपास रहेगा। सिडनी का खराब मौसम मैच के आखिरी दो दिनों पर अपना असर डाल सकता है। बताया जा रहा है कि चौथे दिन के अंत में बारिश शुरू हो सकती है जो रात भर जारी रह सकती है। टेस्ट के पांचवें दिन भी लगातार बूंदाबांदी होने की संभावना है।
साथ ही, बीबीसी वेदर के अनुसार, मैच के पहले दिन यानी शुक्रवार दोपहर को थोड़ी बारिश हो सकती है। मैच के चौथे दिन यानी सोमवार की रात को बारिश होने की 68 प्रतिशत संभावना है, लेकिन दिन के खेल के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, पांचवें दिन भारी बारिश होने की संभावना है, जो पूरे दिन जारी रहेगी।
मेलबर्न टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में ना सिर्फ 2-1 की बढ़त बनाई है, बल्कि साउथ अफ्रीका के साथ WTC फाइनल खेलने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत किया है। हालांकि अगर टीम इंडिया सिडनी में मेजबानों को धूल चटाने में कामयाब रहती है तो ना सिर्फ वह यह सीरीज ड्रॉ कर BGT का रिटेन करने में कामयाब रहेगी साथ ही अपनी WTC फाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखेगी। हालांकि इसके बाद भी उन्हें श्रीलंका वर्सेस ऑस्ट्रेलिया सीरीज के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved