इंदौर (Indore)। शहर में कल शाम से रात के बीच हलकी बारिश के बाद आज सुबह से बादल मेहरबान नजर आ रहे हैं। पूरे शहर में सुबह से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की मानें तो आज और कल शहर में अच्छी बारिश हो सकती है। शहर में मानसून आने के चार दिन बाद आज पहली बार तेज बारिश देखने को मिल रही है। हालांकि बादल एक जैसे न होकर रुक-रुककर बरस रहे हैं। भोपाल मौसम केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक और पूर्वानुमान प्रभारी ममता यादव ने बताया कि इंदौर सहित आसपास में पिछले कुछ दिनों से बारिश का पूरा माहौल बना हुआ है, लेकिन बारिश नहीं हुई है। कल शाम को हलकी बारिश के बाद आज सुबह से बारिश शुरू हुई है। संभावना है कि यह लगातार जारी रहेगी और कल भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है। इस दौरान मध्यम से तेज बारिश भी हो सकती है।
कल शाम से रात के बीच हुई 2 मिलीमीटर बारिश
विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल शाम से रात के बीच 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। वहीं कल दिन का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 1 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री रहा, जो सामान्य था। इस दौरान हवा की दिशा पश्चिमी और उत्तर-पश्चिमी रही। हवा की अधिकतम रफ्तार 22 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
इंदौर सहित पश्चिमी मध्यप्रदेश में ऑरेंज अलर्ट
शहर के पश्चिम में स्थित एयरपोर्ट केंद्र पर जहां 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, वहीं पूर्व में स्थित कृषि महाविद्यालय केंद्र पर 4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है। कृषि मौसम वैज्ञानिक रणजीत वानखेड़े ने बताया कि आज इंदौर सहित पूरे पश्चिमी मध्यप्रदेश में मध्यम से तेज बारिश की संभावना के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर शहर के मध्य में सुबह 8 तक 4.7 मिलीमीटर और 8 से 10 के बीच 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved