img-fluid

22 राज्यों में बरसेंगे बादल, गुजरात-एमपी में भारी बारिश की चेतावनी, जानिए मौसम का अपडेट

September 21, 2023

नई दिल्ली। गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान (Gujarat, Madhya Pradesh and Rajasthan) में भारी बारिश का दौर जारी है, जिसके चलते आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दिनों में अभी कुछ राज्यों में बारिश की स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक पूर्वी भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा (Nagaland, Manipur, Mizoram and Tripura) में 22 सितंबर तक भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.


यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के कच्छ, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा, झारखंड के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और कोंकण व गोवा में हल्की से मध्य बारिश के साथ-साथ कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, तटीय कर्नाटक, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो तीव्र बारिश हो सकती है.

वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार, विदर्भ, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. आंध्र प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों और गुजरात क्षेत्र में हल्की बारिश संभव है. मौसम विभाग के मुताबिक 23-24 सितंबर के बाद पांच जिलों में फिर बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो 21 सितंबर से हल्की बारिश का दौर शुरू हो जाएगा. 22 से 23 सितंबर तक स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव रहेगा

स्काईमेट ने संभावना जताई है कि सितंबर के महीने में सामान्य बारिश हो सकती है. जबकि अगस्त के महीने में रिकॉर्ड स्तर पर कम बारिश हुई है. अब तक सितंबर के महीने में सामान्य 116.5 मिमी के मुकाबले 125.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से लगभग 8 फीसदी अधिक है. सितंबर में अच्छी बारिश होने के चलते सूखे का खतरा टल गया है. सितंबर के बाकी दिनों में सामान्य या सामान्य से थोड़ी अधिक बारिश हो सकती है

Share:

'जवान' में दीपिका की फांसी का सीन भारत के कानून से कितना अलग, पूर्व डीजीपी ने क्यों कहा- भूत-प्रेत पर फिल्में बनाएं वही शोभा देता

Thu Sep 21 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli)। शाहरुख खान (Shahrukh Khan)की फिल्म जवान के एक सीन में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)को फांसी देते दिखाया गया है, लेकिन ये फांसी के कानून (hanging laws)के असली नियमों से बिलकुल (Absolutely)मेल नहीं खाता है. फिल्म ‘जवान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस मल्टीस्टारर फिल्म में शाहरुख खान, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved