भोपाल: मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में मानसून (Monsoon) फिर से सक्रिय हो चुका है. 5 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक निम्न जबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिससे 6 सिंतबर से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है.
इन जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग की मानें तो भोपाल समेत इंदौर, होशंगाबाद और उज्जैन संभागों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश हो सकती है.मौसम विभाग का कहना है कि कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने भोपाल, होशंगाबाद, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना जाहिर की है. और लोगों को सावधानी बरतने की बात कही है. वहीं जबलपुर में बारिश होने की संभावना कम है. यदि जिले में बारिश होती है, तो हल्की बौछारे पड़ सकती हैं.
बीते 36 घंटों के इन जिलों में बारिश
पिछले 36 घंटों में इंदौर, होशंगाबाद और उज्जैन में अच्छी बारिश हुई है. इंदौर में 4.5 इंच, खंडवा 2 इंच बारिश दर्ज की गई. रतलाम, धार, खरगोन, गुना, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, पचमढ़ी, श्योपुरकलां, ग्वालियर, बैतूल, राजगढ़, उमरिया और मलाजखंड में भी रिमझिम बारिश हुई. 5 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के बाद 7 और 8 सितंबर को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved