इंदौर। आधा दिसंबर बीतने को है और इंदौरियों को कड़ाके की सर्दी का इंतजार बना हुआ है। मौसम में बार-बार परिवर्तन होने के कारण हवाओं की दिशा बदल जाती है। इसलिए लगातार उत्तरी हवाओं का साथ नहीं मिलने से मौसम के मिजाज में ठंडक समतर बनी हुई है। रात का तापमान भी सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा चल रहा है।
पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण एक बार फिर मालवा के आसमान पर हलके बादल नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही दक्षिण की हवाएं भी रुक-रुककर चल रही हैं, जिसके कारण इंदौर में मौसम का मिजाज पूरी तरह कड़ाके की सर्दी के आगोश में नहीं पहुंच रहा है। तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। फिलहाल दिन का तापमान 27 डिग्री के करीब और रात का तापमान 14.2 डिग्री है। दिन में तो तापमान सामान्य है, लेकिन रात का तापमान बादल और दक्षिणी हवाओं की सक्रियता के कारण सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा चल रहा है। दरअसल मालवा के मौसम में ठंडक उत्तर की हवाएं घोलती हैं, जिनको लगातार मौसम अनुकूल नहीं मिलने से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस सप्ताह मौसम ऐसा ही रहेगा। जैसे ही दक्षिण भारत के राज्यों में मौसम में परिवर्तन होगा और उत्तरी राज्यों के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के संकेत आएंगे तो मौसम के मिजाज में एक बार फिर परिवर्तन होगा। फिलहाल कड़ाके की सर्दी के लिए इंदौरियों को कुछ समय इंतजार करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved