इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) ने कहा कि 25 जून को मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से पाकिस्तान में कम से कम 101 लोग मारे गए हैं और 180 अन्य घायल हुए हैं. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीएमए के अनुसार, पंजाब प्रांत 57 मौतों और 118 चोटों के साथ सबसे ज्यादा प्रभावित है. गुरुवार शाम तक, भारी बारिश के कारण प्रांतीय राजधानी लाहौर सहित पंजाब में 53 घर भी नष्ट हो गए.
लाहौर में मूसलाधार बारिश को पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने “रिकॉर्ड तोड़” करार दिया, इससे शहर में बाढ़ आ गई, कई इलाके जलमग्न हो गए और सड़क यातायात घंटों तक बाधित रहा.
रावलपिंडी में भी बुधवार को 12 घंटे से अधिक समय तक भारी बारिश हुई, इसके परिणामस्वरूप नदियों और नालों में जल स्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया और स्थानीय नगरपालिका प्राधिकरण को किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने में मदद के लिए सेना बुलानी पड़ी.
बुधवार को शहर में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन पुल की दीवार अस्थायी तंबू में रह रहे मजदूरों पर गिर गई, इससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई.
जिला प्रशासन के प्रवक्ता के अनुसार, वर्षा मापक केंद्रों ने शहर के कई इलाकों में 200 मिमी तक बारिश दर्ज की, इससे शहरी बाढ़ और छत गिरने की घटनाएं हुईं. एनडीएमए ने कहा कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बारिश से जुड़ी अलग-अलग दुर्घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई और 41 अन्य घायल हो गए.
प्राधिकरण ने कहा कि मूसलाधार बारिश से प्रांत में 60 घर क्षतिग्रस्त हो गए और 43 पशुधन की मौत हो गई. सिंध प्रांत में जून की शुरुआत में आए तूफान के दौरान एक घर पर बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
एनडीएमए के आंकड़ों से पता चलता है कि दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में छह लोग मारे गए और 13 अन्य घायल हो गए, और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में तीन और लोगों की जान चली गई, जहां भारी बारिश के कारण पांच लोग घायल भी हुए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved