• img-fluid

    बंगाल में फिर सियासी बदलाव के बादल! TMC में वापसी चाहते हैं BJP के 33 विधायक

  • June 04, 2021

    कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजनीति में फिर बड़े बदलाव के आसार हैं। खबर है कि विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए कुछ विधायक तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) में वापसी की राह देख रहे हैं। इन विधायकों की संख्या 33 बताई जा रही है। हालांकि, बीजेपी (BJP) ने इन खबरों का खंडन किया है। पूर्व टीएमसी नेता सरला मुर्मू, सोनाली गुहा और दीपेंदु विश्वास पहले ही खुलकर पार्टी में शामिल होने की इच्छा जता चुके हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय (MUkul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय टीएमसी की ओर देख रहे हैं। हालांकि, इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। दरअसल, उनकी एक फेसबुक पोस्ट (Facebook Post) के बाद इस तरह की अटकलें लगाई जाने लगी थीं, जिसमें रॉय ने कहा था कि सरकार की ओलोचना करने से बेहतर खुद का निरीक्षण करना है। बीजपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव में उतरे रॉय को हार का सामना करना पड़ा था।


    बीजेपी का इनकार, टीएमसी नहीं करना चाहती जल्दबाजीमीडिया रिपोर्ट्स में बीजेपी प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य बीजेपी नेताओं के टीएमसी में शामिल होने की खबरों को अफवाह बता रहे हैं। वे कहते हैं कि ये दावा झूठा है। इधर, टीएमसी दल-बदल से जुड़े फैसले पर जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहती। पार्टी सांसद शुखेंदु शेखर रॉय के मुताबिक, पार्टी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। उन्होंने बताया है कि टीएमसी छोड़कर गए नेताओं की वापसी को लेकर पहले कई सवालों के जवाब तलाशे जाएंगे।

    उन्होंने जानकारी दी कि पहले यह देखा जाएगा कि वे पार्टी से अलग क्यों हुए थे? वापसी का उद्देश्य क्या है? ऐसी जानकारी मिलने के बाद ही उनकी दोबारा सदस्यता को लेकर फैसला किया जा सकेगा। उन्होंने दावा किया है कि कई नेताओं के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं। टीएमसी सांसद ने कहा है कि ऐसे ही हाल रहे, तो राज्य से बीजेपी साफ हो जाएगी।

    मई में संपन्न हुए चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में टीएमसी ने राज्य में दोबारा सत्ता हासिल की है। 294 विधानसभा सीटों वाले बंगाल में टीएमसी को 213 और बीजेपी को 77 सीटें मिली थीं। चुनाव से पहले राज्य में खासी सक्रिय रही बीजेपी में टीएमसी के कई नेता शामिल हुए थे। इनमें दिग्गज नेता और सीएम बनर्जी को नंदीग्राम में हराने वाले शुभेंदु अधिकारी का नाम भी शामिल है। दल-बदलने वाले इन नेताओं में से विधायकों की संख्या 33 थी।

    Share:

    आइसोलेशन से परेशान सास ने बहू को जबरन गले लगा किया पॉजिटिव, जाने क्‍या है मामला ?

    Fri Jun 4 , 2021
    नई दिल्‍ली । एक वक्त था जब बीमार होने पर दोस्त और रिश्तेदार फल फ्रूट लेकर हाल चाल पूछने आया करते थे। लेकिन कोरोना महामारी (corona Epidemic) के बाद से लोगों के बीच सोशल डिस्टेंस (social distance) जरूरी हो गया है। और हां, आइसोलेशन तो दो गज की दूरी से भी बड़ी चीज है। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved