उज्जैन। महाकाल लोक का मुख्य प्रवेश द्वार चारधाम मंदिर के सामने बनाया गया है। यहां तक आने के लिए अधिकतर लोग हरिफाटक ओवरब्रिज की चौथी भुजा वाली साईड की सड़क का उपयोग कर रहे हैं। यह सड़क पक्की नहीं बन पाने के कारण दिनभर धूल के गुबार उड़ा रही है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। उल्लेखनीय है कि महाकाल लोक भ्रमण तथा महाकाल दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर के सामने बने मुख्य प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जाता है। यहां तक पहुंचने के लिए इंदौर तथा देवास रोड से आने वाले ज्यादातर पर्यटक और श्रद्धालु हरिफाटक ओवरब्रिज की चौथी भुजा वाली साईड की सड़क का उपयोग करते हैं।
इसके द्वारा ही त्रिवेणी संग्रहालय तक पहुंचते हैं और फिर महाकाल लोक में प्रवेश करते हैं। उक्त सड़क को लगभग 8 माह पहले सीवरेज की लाईन डालने के लिए टाटा कंपनी ने खोदा था। सड़क के अधिकांश भाग को अभी तक पक्का नहीं बनाया गया है। इस कारण यहां वाहनों के गुजरते ही ऊंचे धूल के गुबार उठने लगते हैं। इसके चलते कई बार आसपास के लोग और वाहन तक नजर नहीं आते। विशेष अवसरों पर जब पिछले दिनों महाकाल में भीड़ बढ़ी थी तो सामान्य दर्शनार्थियों को भी महाकाल लोक के मुख्य द्वार से बैरिकेट्स लगाकर महाकाल लोक के बीच से प्रवेश व्यवस्था की जाती है। सड़क की मरम्मत नहीं होने से धूल के कारण महाकाल लोक तथा महाकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved