• img-fluid

    MP-UP में दो दिन जमकर बरस सकते हैं बादल, दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी

  • September 16, 2021

    नई दिल्ली। भारत (India) में बारिश की गतिविधियों में एक बार फिर इजाफा हुआ है. उम्मीद की जा रही है कि गुरुवार को दिल्ली (Delhi) में भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने मध्यम बारिश की संभावनाओं के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 16 सितंबर यानि गुरुवार से कम से कम पांच राज्यों में बारिश की गतिविधियां कम हो सकती हैं।

    मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार, गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में 15 से 17 सितंबर के बीच भारी बारिश के आसार हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश में गुरुवार को अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है. विभाग का कहना है कि पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, झारखंड में 15 सितंबर से बारिश में कमी आ सकती है।


    जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर उत्तर-पश्चिम भारत में 15 से 17 सितंबर के बीच छिटपुट बारिश हो सकती है. पश्चिमी राजस्थान में 17 और 18 सितंबर को भारी बारिश की संभावनाएं हैं. इसके अलावा उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 16 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है. विभाग के अनुसार, ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में 18 और 19 सितंबर को भारी बारिश के साथ गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

    दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट जारी
    आईएमडी ने गुरुवार को दिल्ली में मध्यम बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. ऑरेंज अलर्ट अत्यधिक खराब मौसम के लिए चेतावनी के तौर पर जारी किया जाता है, जिसमें सड़कों के जलमग्न होने, नालियों के भरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने की आशंका होती है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में तेज हवाएं चलने और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

    Share:

    पॉर्न रैकेट केस : मुंबई क्राइम ब्रान्च ने राज कुंद्रा के खिलाफ दायर की चार्जशीट

    Thu Sep 16 , 2021
    मुंबई। पॉर्न रैकेट केस (porn racket case) में मुंबई क्राइम ब्रान्च(Mumbai Crime Branch) के अधिकारियों ने बुधवार को एस्प्लेनेड कोर्ट (Esplanade Court) में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल (Supplementary charge sheet filed) की. चार लोगों के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल (charge sheet filed) की गई है जिसमें राज कुंद्रा(Raj Kundra), रेयान थोरपे, यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved