जयपुर। अरब सागर (Arabian Sea) में उठे चक्रवाती तूफान ताऊ (Cyclone tau) ते गुजरात में प्रवेश करने के बाद अब राजस्थान की तरफ बढ़ गया है। इस चक्रवात के कारण मंगलवार को पूरे राज्य में बादल छाये हुए है और जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के कई इलाकों में रात से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया है। डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भारी बारिश होने की चेतावनी का देखते हुए प्रशासन ने ग्रामीणों से घर से बाहर न निकलने की अपील की है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों में राहत-बचाव के लिए एक दिन पहले ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें तैनात कर दी है। प्रशासन ने बिजली गुल होने की आशंका को देखते हुए सभी अस्पतालों पर बिजली और ऑक्सीजन का बैकअप तैयार किया है। मौसम विभाग के अनुसार ये तूफान मंगलवार को दोपहर बाद राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र से प्रवेश करेगा। इस कारण उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, पाली और जालोर में 40-50 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलेगी। इसके साथ ही तेज बारिश का दौर भी शुरू हो सकता है। राजधानी जयपुर में चक्रवाती परिसंचरण के असर के कारण सुबह से आसमान में घने बादल छाये हुए है और सुबह से रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। यही स्थिति अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, चित्तौडग़ढ़, अलवर में बनी हुई है। इन जिलों में भी कई जगह सुबह बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हो रही है। इससे पहले सोमवार देर रात उदयपुर, पाली, डूंगरपुर, बांसवाड़ा में भी कई जगह तेज हवा चलने के साथ बारिश हुई।
मौसम के इस प्रभाव के कारण दिन के साथ-साथ रात के न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इस चक्रवात का मंगलवार को सबसे ज्यादा असर उदयपुर के अलावा जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में देखने को मिलेगा। उदयपुर संभाग के डूंगरपुर, बांसवाड़ा क्षेत्र में 200 मिमी या उससे ज्यादा बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा चित्तौडग़ढ़, पाली, सिरोही, जालोर में भी इस चक्रवात के कारण भारी बािरश होने की आशंका है।
डूंगरपुर में प्रशासन ने ग्रामीणों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। आशंका जताई जा रही है कि इस चक्रवात का मूवमेंट जब दक्षिण-पूर्व की तरफ बढ़ेगा तो अजमेर, जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग के कई जिलों में 19 मई को तेज बारिश होने की आशंका है। बीस मई के बाद इस चक्रवात का असर खत्म होने लगेगा और मौसम एक बार फिर शुष्क होने लगेगा।