• img-fluid

    बादल हुए मेहरबान, आज सुबह से जारी रिमझिम, दिन में तेज बारिश की संभावना

  • September 07, 2023

    • इंदौर में पौन इंच, देपालपुर और गौतमपुरा में पौने दो इंच से ज्यादा बारिश

    इंदौर (Indore)। पिछले कई दिनों से रुठे बादल एक बार फिर शहर पर मेहरबान हो गए हैं। कल से शहर में लगातार बारिश का दौर जारी है। आज सुबह तक इंदौर में करीब पौन इंच बारिश रिकार्ड की जा चुकी है, वहीं एक बार फिर इंदौर से लगे ग्रामीण इलाके बारिश में आगे रहे हैं। गौतमपुरा और देपालपुर में कल से अब तक पौने दो इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। मौसम विभाग की माने तो आज दिन में तेज बारिश देखने को मिलेगी।

    विमानतल स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक कल सुबह 8.30 बजे से आज सुबह 8.30 बजे के बीच कुल 0.7 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। इसके साथ ही इंदौर में 25 इंच के आंकड़े को पार कर लिया है, वहीं सुबह से लगातार बारिश जारी है। इस दौरान महू में 0.8 इंच, देपालपुर में 1.7, गौतमपुरा में 1.9 और हातोद में 1.1 इंच बारिश रिकार्ड की गई है। यानि बारिश के मामले में इंदौर शहर ही सबसे पीछे रहा है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि शहर में आज कल से भी ज्यादा तेज बारिश देखने को मिलेगी। बारिश का यह दौर लगातार जारी रहेगा। इससे बारिश की कमी से जूझ रहे शहर को राहत मिलेगी।


    पूरब फिर रहा सूखा
    कल एक ओर जहां पश्चिमी शहर में करीब पौन इंच बारिश दर्ज की गई, वहीं मध्य और पूर्वी शहर में काफी कम बारिश हुई। कृषि महाविद्यालय स्थित मौसम केंद्र पर पिछले 24 घंटों में सिर्फ 0.3 इंच बारिश ही रिकार्ड की गई है। मध्य क्षेत्र का भी यही हाल रहा है।

    बूंदों संग गिरा पारा
    कल से बादल छाने और बारिश शुरू होने के साथ ही तापमान में भी गिरावट आई है। इससे शहर को गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम केंद्र के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहा, जो सामान्य था, लेकिन परसो की अपेक्षा 3.4 डिग्री कम था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा था।

    Share:

    स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू की चपेट में

    Thu Sep 7 , 2023
    मेडिकल कॉलेज, एमवायएच ब्लड बैंक के बाद अब सरकारी नर्सिंग होस्टल का स्टूडेंट भी शिकार इंदौर। महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज (Mahatma Gandhi Medical College) एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक (MY Hospital Blood Bank) के बाद अब जिला स्वास्थ्य विभाग ऑफिस के कर्मचारी और गवर्र्नमेंट नर्सिंग होस्टल का स्टूडेंट भी डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved