बैतूल। आसमान से बरस रही आग (fire raining from the sky) और गर्म हवाओं से तेजी से बढ़ रहे तापमान से जिले में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। हालांकि बढ़ते तापमान से शुक्रवार दोपहर को आसमान पर बादल (clouds on the sky) छा गये। मौसम में अचानक आये बदलाव के मद्देनजर मौसम विभाग ने आगामी 2-3 दिनों के दौरान बैतूल जिले में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बूंदा-बांदी की संभावना जताई है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री पहुंच जाने से रात में तेज गर्मी का अहसास हुआ। आसमान पर छाये बादलों से दिन के तापमान में आयी आंशिक गिरावट से अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री रहा।
2.7 डिग्री उछला न्यूनतम तापमान
बैतूल में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री के बीच रहने से दिन में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया था। बीते 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2.7 डिग्री का उछाल आने से रात में भी तेज गर्मी का अहसास होने लगा है। रात के तापमान में हुई बढ़ोत्तरी से दिन और रात के तापमान में 17.2 डिग्री का अंतर रह गया है।
गरज चमक के साथ हो सकती बूंदा-बांदी
मौसम केन्द्र भोपाल द्वारा 8 अपै्रल को जारी मौसम पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन में 11 अपै्रल तक बैतूल सहित छिंदवाड़ा सिवनी जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को बैतूल जिले में दोपहर बाद आसमान पर बादल छाये रहे, जिससे सूरज की तपन से तो राहत मिली परंतु जिले के किसी भी इलाके से बूंदा-बांदी की खबर नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved