• img-fluid

    मानसून के जाने के बाद भी रिकॉर्ड तोड़ गए बादल, हुई 60% ज्‍यादा बारिश

    October 28, 2022

    नई दिल्‍ली: दक्षिण-पश्चिम मॉनसून (South West Monsoon) के जाने के बाद भी देशभर में बारिश (Rain) ने विराम नहीं लिया. बादल मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों में भी खूब बरसे और इतने बरसे की अक्‍टूबर में पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ गए. आंकड़ों पर नज़र मारी जाए तो अक्‍टूबर महीने की शुरुआत से अब तक हुई बारिश मासिक बारिश से 60 फीसदी तक ज्‍यादा है. पिछले दस सालों में अक्‍टूबर महीने में बदरा इतने नहीं बरसे, जितने साल 2022 के अक्‍बूबर में गरजे-बरसे हैं.

    निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट के वैज्ञानिकों का कहना है कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आधिकारिक अंत के बाद भी पूरे भारत में बारिश ने विराम नहीं लिया है. वास्तव में, पहले दस दिनों में देश के कई हिस्सों में विशेष रूप से उत्तरी भागों में बहुत भारी बारिश हुई थी. हालांकि अब बारिश की गतिविधियां काफी हद तक कम हो गई हैं.


    एजेंसी का कहना है कि फिर भी बारिश सरप्लस बनी हुई है, जिसमें 1 से 26 अक्टूबर के बीच, मासिक बारिश 60 प्रतिशत अधिक है. देश में 68.3 मिमी के मुकाबले 109.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है. आज की स्थिति में पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक वर्षा वाला महीना अक्टूबर है. पिछली बार देश में इतनी भारी बारिश साल 2019 में हुई थी, जहां सरप्लस 45 फीसदी था.

    एजेंसी वैज्ञानिकों के अनुसार, हम अक्टूबर के बाकी दिनों में कुछ भी महत्वपूर्ण होने की उम्मीद नहीं करते हैं. अधिकांश बारिश दक्षिणी भागों में होगी और पूर्वोत्तर मॉनसून महीने के अंत तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा. मध्यम बारिश की संभावना केवल 31 अक्टूबर के आसपास है.

    Share:

    iPhone से लेकर iPad तक महंगे हुए Apple के प्रोडक्ट्स, 6000 रुपये तक बढ़े दाम

    Fri Oct 28 , 2022
    नई दिल्‍ली: ऐपल ने हाल ही में iPad के नए मॉडल 10.9-इंच iPad और iPad Pro पेश किए थे. नए आईपैड के लॉन्च होने के तुरंत बाद ऐपल ने कुछ अन्य आईपैड मॉडल की कीमतों में इजाफा कर दिया. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने कुछ अन्य प्रोडक्टेस और एक्सेसरीज की कीमतों में बढ़ोतरी कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved