• img-fluid

    MP में जमकर बरस रहे बादल, कई जिलों में आज भी जोरदार बारिश की संभावना

  • July 15, 2024

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून सक्रिय (Monsoon active) है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश (Rain in most districts) दर्ज की जा रही है. रविवार को कई जिलों में जोरदार बारिश (Heavy rain) के साथ बिजली भी गरजी. प्रदेश के 43 जिलों में जमकर वर्षा दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश निवाड़ी में हुई. मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या सुरेंद्र (Dr. Divya Surendra) ने बताया कि मानसून ट्रफ अब नीचे आने लगा है, जिसकी वजह से प्रदेश के उत्तरी हिस्से में तेज बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा गुजरात के ऊपर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic circulation) सक्रिय है. उज्जैन, इंदौर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर में अधिकतम बारिश होने की संभावना है।


    प्रदेश में सोमवार को यहां होगी बारिश
    मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेद प्रकाश ने बताया कि देवास, पश्चिमी सीहोर और छिंदवाड़ा में बिजली के साथ बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही बुरहानपुर, बैतूल, पांढुर्ना, पेंच, सिवनी, अलीराजपुर, बड़वानी, बावनगजा, धार, मांडू और इंदौर में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. हरदा, खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, महेश्वर, शाजापुर, बालाघाट, उज्जैन, झाबुआ, मंडला, कान्हा, रतलाम, आगर, गुना, पश्चिम जबलपुर, नरसिंहपुर और डिंडोरी में बिजली के साथ मध्यम बारिश और हल्की आंधी आने की संभावनाएं हैं. अशोकनगर, श्योपुर कलां, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, विदिशा, भोपाल, बैरागढ़, रायसेन, भीमबेटका, सीधी, टीकमगढ़, मैहर, कटनी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, सागर, दक्षिण दमोह, नर्मदापुरम, अमरकंटक, पचमढ़ी और अनूपपुर में देर रात के करीब बिजली कड़कने की संभावनाएं हैं।

    रविवार को कुछ इस प्रकार रहा प्रदेश का तापमान
    खजुराहो: 35.6 डिग्री. भोपाल: 33.5 डिग्री. इंदौर: 31.2 डिग्री. पचमढ़ी: 27.8 डिग्री. खंडवा: 31.1 डिग्री. रायसेन: 30.0 डिग्री. नर्मदापुरम: 34.0 डिग्री. बैतूल: 29.5 डिग्री. सिवनी: 27.4 डिग्री. धार: 30.9 डिग्री. सीहोर: 33.4 डिग्री. खरगोन: 30.4 डिग्री. ग्वालियर: 36.9 डिग्री. रतलाम: 33.2 डिग्री. शिवपुरी: 33.2 डिग्री. उज्जैन: 32.5 डिग्री. छिंदवाड़ा: 29.6 डिग्री. नौगांव: 34.3 डिग्री. अशोकनगर: 33.1 डिग्री. दमोह: 33.5 डिग्री. जबलपुर: 34.8 डिग्री. मंडला: 33.4 डिग्री. नीमच: 36.8 डिग्री. सतना: 36.6 डिग्री. रीवा: 33.2 डिग्री. सागर: 28.8 डिग्री. टीकमगढ़: 33.5 डिग्री. सीधी: 35.0 डिग्री. उमरिया: 34.7 डिग्री. बड़वानी: 35.9 डिग्री. मलंजखंड: 30.0 डिग्री. सेओनी: 27.4 डिग्री. सिंगरौली: 35.5 डिग्री. निवाड़ी: 37.8 डिग्री. छतरपुर: 38.2 डिग्री. राजगढ़: 33.7 डिग्री. कटनी: 35.1 डिग्री. शहडोल: 35.4 डिग्री. देवास: 33.2 डिग्री. गुना: 34.6 डिग्री. सजहानपुर: 31.0 डिग्री. अनूपपुर: 29.6 डिग्री. आगर मालवा: 33.3 डिग्री. नरसिंहपुर: 35.0 डिग्री।

    Share:

    ग्वालियर के निजी स्कूल में सीनियर छात्र ने जूनियर के साथ किया कुकर्म, FIR दर्ज

    Mon Jul 15 , 2024
    ग्‍वालियर (Gwalior) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर स्थित एक निजी स्कूल (Private Schools) में नाबालिग जूनियर छात्र (Minor students) के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है,जहां स्कूल के प्राचार्य की शिकायत पर थाना बहोड़ापुर पुलिस (Bahodarpur Police) ने आरोपी छात्र के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर मामले को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved