शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में बादल फटने की दो घटनाएं हुईं। पंडोह में मलबे की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक स्कूल की बिल्डिंग नाले में बह गई। भारी बारिश के बाद चंडीगढ़-शिमला, चंडीगढ़-मनाली फोरलेन (Chandigarh-Shimla, Chandigarh-Manali Fourlane) सहित 700 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई हैं।मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए शिमला, हमीरपुर और मंडी जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल-कॉलेज दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। पालमपुर, देहरा, जयसिंहपुर के स्कूल बंद रहेंगे। हिमाचल यूनिवर्सिटी में 23-34 की परीक्षाएं भी स्थगित की गई हैं।
इधर, उत्तराखंड में भी पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है। उधम सिंह नगर में कई घर बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। SDRF की टीम ने 60 लोगों का रेस्क्यू किया। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मंगलवार को बारिश से प्रभावित हिमाचल के लिए 10 करोड़ रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया। इससे पहले 19 अगस्त को छत्तीसगढ़ सरकार ने भी हिमाचल को 11 करोड़ रुपए देने की घोषणा की थी।
एमपी में भी हो सकती है बारिश
मध्यप्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग में अगले 24 घंटे के दौरान मध्यम से भारी बारिश होगी, जबकि भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी जिलों में मौसम साफ रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नया सिस्टम एक्टिव नहीं होने से 28 अगस्त से एक बार फिर ब्रेक लग सकता है।
छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में दो दिन बाद 24 से 25 अगस्त के बीच उत्तरी भाग में बारिश की संभावना जताई गई है। मानसून के फिर एक्टिव होने के बाद दक्षिण भाग में भी वर्षा होगी। प्रदेश में फिलहाल मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है। मंगलवार को केवल जगदलपुर में 15 मिलीमीटर बारिश हुई। बलरामपुर जिले में 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved