शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले (Kullu District) की पार्वती घाटी में (In Parvati Valley) बुधवार को बादल फटा (Cloud Bursts), जिसमें कम से कम चार लोग बह गए (4 People Washed Away) । इस आपदा में सार्वजनिक और निजी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल्लू उपखंड के चल्लाल पंचायत के चोझ गांव में बादल फटा, जिसमें 4-6 लोग और पांच गायें बह गईं। प्राधिकरण ने कहा कि बचाव दल मदद के लिए निकल चुके हैं, लेकिन भूस्खलन के कारण वे कसोल-जयमाला मार्ग पर फंस गए हैं। रातभर हुई भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से कसोल क्षेत्र में कुछ शिविर स्थल भी बह गए। गांव को जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नदी के किनारे स्थित छह कैफे भी बाढ़ में बह गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved