img-fluid

Uttarakhand में दशरथ पर्वत पर बादल फटा, तीन मंजिला भवन जमींदोज

May 11, 2021

नई टिहरी। उत्तराखंड के देवप्रयाग (Devprayag of Uttarakhand) में दशरथ पर्वत पर बादल फटने से शांता नदी में आये ऊफान से देवप्रयाग (Devprayag ) के शांति बाजार में भारी तबाही हुई है। आईटीआई (ITI) का तीनमंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। शांता नदी से सटी 10 से अधिक दुकानें भी बह गई हैं। देवप्रयाग नगर से बस अड्डे की ओर आवाजाही करने वाला रास्ता और एक पुलिया पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। मलबे में किसी के दबने को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। कोरोना कर्फ्यू  (Corona curfew) के कारण आईटीआई (ITI) सहित दुकानों के बन्द रहने से भारी-जान माल का नुकसान होने से बच गया।



मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे देवप्रयाग के दशरथ पर्वत पर बादल फटने की घटना से दशरथ पर्वत से निकलने वाली शांता नदी अचानक भारी ऊफान पर आ गई। भारी मात्रा में पानी के साथ आये मिट्टी और पत्थरों ने शांति बाजार में तबाही मचा दी, जिससे सीमेंट और सरियों के पिलरों पर खड़ा आईटीआई का तीनमंजिला भवन जमींदोज हो गया। आईटीआई भवन में मौजूद सुरक्षाकर्मी दीवान सिंह ने किसी तरह अपनी जान बचाई। आईटीआई भवन में मौजूद कम्प्यूटर सेंटर, निजी बैंक, बिजली, फोटोग्राफी सहित करीब दस दुकानें नदी में आये मलबे की चपेट में आने से पूरी तरह ध्वस्त हो गईं।

उधर, शांता नदी पर बनी पुलिया, बस अड्डे की ओर का रास्ता सहित उससे सटी ज्वेलर्स, कपड़े, मिठाई आदि की दुकानें भी नदी में आये भारी ऊफान की चपेट में आने पूरी तरह ध्वस्त हो गई। देवप्रयाग बस अड्डे से शांति बाजार होकर शांता नदी भागीरथी नदी में मिलती है। शांति बाजार में भारी नुकसान होने का शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है। देवप्रयाग थाना पुलिस को अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कोरोना कर्फ्यू नहीं होता तो नगर में बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी। देवप्रयाग थाना प्रभारी एमएस रावत ने बताया कि मौके पर पुलिस टीम को तैनात कर दिया गया है।

Share:

मंदसौर शहर में कोरोना का कहर जारी

Tue May 11 , 2021
मंदसौर। प्रशासन ने मंदसौर (Mandsore) के जीवागंज (Jeevaganj) क्षेत्र को कोरोना हाॅट स्पाॅट एरिया (Corona Hot Spot Area) घोषित कर रखा है इसके बावजूद यहां पर सब्जी मंडी लग रही थी और लोग भी यहां पर बड़ी संख्या में सब्जी लेने आ रहे थे। जिसका विरोध सोमवार को क्षेत्रवासियों ने किया था। जिसके बाद मंगलवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved