नागदा। नागदा के एक व्यापारी दिलीप सावंत का दिनदहाड़े अपहरण हो गया। फिरौती की मांग को लेकर कुख्यात बदमाश गुलफाम पिता मुन्ना खां ने खाचरौद निवासी अपने दो साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। व्यापारी का अपहरण मंदिर से घर लौटते समय हुआ था। बदमाशों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर मास्क लगा रखा था। अपहरण के लिए इको स्पोर्टस कार का उपयोग किया गया था। बदमाश अपहरण करके व्यापारी को जावरा की तरफ ले जा रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें दबोच लिया। बदमाशों ने व्यापारी को भी बुरी तरह पीटा जिससे उसके पैर सहित शरीर के कई हिस्सों में चोंट आई है। सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद परिजन इन्हें निजी अस्पताल ले गए। जहां इनका इलाज चल रहा है। फिलहाल व्यापारी की हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने गुलफाम व इसके दो साथी इमरान खां पिता गफ्फार खां 22 निवासी रावतपथ खाचरौद व समद खां पिता जावेद लाला 20 निवासी जूना शहर खाचरौद को गिरफतार इनके खिलाफ अपहरण सहित विभिनन धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से 32 बोर की पिस्टल व चाकू बरामद किया है।
गाड़ी की बदली नंबर प्लेट
व्यापारी दिलीप सावंत निवासी जवाहर मार्ग रोज की तरह सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर गए थे। पूजन कर दिलीप लौट रहे थे। तभी इमरान व समद मास्क लगाकर व्यापारी के पास पहुंचे, गुलफाम गाड़ी के अंदर बैठा था। बदमाशों ने काली फिल्म चढ़ी इको स्पोर्टस कार का वारदात में उपयोग किया है। गाड़ी का असल नंबर एमपी 09 सीएच 8836 है, लेकिन पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपियों ने कागज पर फर्जी नंबर एमपी 14 सीसी 7964 लिखकर नंबर प्लेट पर चिपका दिया। आरोपियों ने गाड़ी मंदिर से 100 मीटर दूर खड़ी की थी। समद और इमरान व्यापारी को बहला-फुसलाकर गाड़ी तक ले गए और फिर उसे हथियारों के दम पर जबर्दस्ती गाड़ी में धकेलकर बैठा लिया। दोपहर 12 बजे तक व्यापारी घर नहीं पहुंचे, तो परिजन थाने गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी नजर आई। इस गाड़ी के कांच चढ़े हुए थे और कांच पर काली फिल्म चढ़ी थी। यह गाड़ी जवाहर मार्ग, शेशषायी चौक, दयानंद कॉलोनी गली नंबर 1 होते हुए शीतला माता मंदिर के सामने से होते हुए बायपास की तरफ निकल गए। इसी बीच परिजनों के पास व्यापारी दिलीप के मोबाइल से फोन आया। आरोपियों ने पहले 10 लाख की फिरौती मांगी, फिर दोबारा कॉल कर 1.30 लाख रुपए मांगे। पुलिस ने दिलीप की टॉवर लोकेशन निकाली। इसी बीच पुलिस को खबर मिली कि खाचरौद-घिनौदा फंटे पर एक कार के अंदर से मारपीट की आवाज आ रही है। जिस पर टीआई श्यामचंद्र शर्मा तत्काल टीम लेकर रवाना हो गए। टीम घिनौदा फंटेे पर पहुंची। पुलिस को देख आरोपियों ने गाड़ी भगा ली। पुलिस-आरोपियों के पीछे लग गई। आरोपियों ने गाड़ी ग्राम गिंदवानिया की तरफ मोड़ ली। पुलिस को लगातार पीछा करते देख आरोपियों ने गाड़ी रोककर पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी। करीब 4 से 5 राउंड फायर किए गए। जवाब में पुलिस ने भी हवाई फायर किए, जिस पर आरोपी गाड़ी छोड़ भागने लगे। भागते-भागते आरोपी गिर गए और पुलिस ने उन्हें धर लिया। आरोपियों को पकडऩे में एसआई प्रशांत गुंजाल, एएसआई जोगेंद्र पाटीदार, हेड कांस्टेबल विनोद माली, नारायण कुशवाह, आरक्षक सुखदेव सोलंकी, रोहित मालवीय, मनोहर मोहरी, संदीप यादव, मुकेश राठौड़, यशपालसिंह की भूमिका सराहनीय रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved