इंदौर। शहर में वाहन चोरों (vehicle thieves) को लगता है कि पुलिस (police) का कोई भय नहीं है। जो लसूडिय़ा क्षेत्र (lasudia area) में बुलेट (bullet) चुराते कैद हुए चोरों के फुटेज (footage) से पता चलती है। वे एक बाइक (bike) से आए गेट बंद किया, ताला तोड़ा और फिर जब बाइक चालू नहीं हुई तो उसे लात से धकाकर ले गए। अब फरियादी खुद फुटेज वायरल कर चोरों की पहचान करने पर इनाम देने की बात कर रहा है।
यह वारदात लसूडिय़ा थाना क्षेत्र में होटल वी डॉट कोम निरंजनपुर (hotel v dot com niranjanpur) की है। यहां होटल के बाहर खड़ी एक बुलेट चोरी हुई है। इसकी रिपोर्ट लसूडिय़ा थाने में दर्ज करवाई गई है। फरियादी ने खुद फुटेज निकालकर पुलिस को दिए और वायरल किए, साथ ही कहा कि सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा। इस फुटेज में तीन चोर एक बाइक पर सवार होकर आते हैं। फिर बेखौफ होटल का गेट बंद करते हैं। फिर एक चोर बुलेट का पहिया पकड़ता है ओर दूसर उस पर बैठकर लात से हैंडल को पकड़ता है और झटका देकर लॉक तोड़ दिया जाता है। फिर बुलेट को डायरेक्ट कर चालू कर एक ले जाने लगता है और दो खुद की बाइक पर बैठ जाते हैं। कुछ दूर पर बुलेट बंद हो जाती है। जब चालू नहीं होती है तो एक बुलेट पर बैठता है और दो अपनी बाइक पर फिर लात अड़ाकर वे आराम से वहां से चले जाते हैं, लेकिन कोई उनको रोकता नहीं है। हालांकि शहर में जो गाडियां चोरी हो रही हैं, उसमें इस तरह के कई फुटेज पुलिस को मिल चुके हैं। यही तरीका चोर अपना रहे हैं, लेकिन इसमें नया यह है कि चालू नहीं हुई तो धकाकर ले गए। शहर में हर साल दो हजार से अधिक गाडियां चोरी होती हैं। लाख प्रयास के बाद भी पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पाई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved