img-fluid

उदयपुर की घटना के विरोध में बंद, हत्यारों के पुतले भी जलाए

June 30, 2022

आधे दिन का स्वैच्छिक बंद कर दुकानदारों ने जताया आक्रोश
इंदौर।  उदयपुर (udaipur) की घटना के विरोध (protest) में आज हिन्दूवादी संगठनों (hinduist organizations) ने आधे दिन के बंद का आह्वान भी किया है। शहर में कई स्थानों पर दोनों हत्यारों के पुतले (effigies) भी जलाए गए और उन्हें फांसी देने की मांग की। शहर में व्यापारियों ने स्वैच्छिक रूप से बंद रखा है। दोपहर बाद बाजार खुलेंगे।


सुबह 10 बजे बजरंग दल (bajrang dal) द्वारा शहर के 10 स्थानों पर पुतला दहन किया गया। महू नाका चौराहा, बड़ा गणपति, मूसाखेड़ी, राजबाड़ा, महू में कोतवाली चौराहा, सांवेर में तहसील चौराहा, कम्पेल में कनाडिय़ा चौराएहा, मानपुर में सिमरोल चौराहा, तथा देपालपुर में राजबाड़ा चौक पर दोनों हत्यारे आतंकियों का पुतला जलाया गया। बजरंग दल (bajrang dal)  के पदाधिकारियों ने राजबाड़ा चौक पर इक_ा होकर दोनों को फांसी देने की मांग की और देश में ऐसी सोच वालों पर कार्रवाई के लिए सरकार से अपील की। शहर के मध्य क्षेत्र के व्यापारियों ने आज आधे दिन बंद रखा है। वहीं कई बाजार भी सुबह से बंद ही रहे।


सरवटे व्यापारी एसोसिएशन ने भी बंद का समर्थन किया और अपनी दुकानें बंद रखीं। व्यापारी एक रैली निकालकर संभागायुक्त को ज्ञापन देने भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये मजहबी घटना नहीं है, बल्कि दो लोगों द्वारा एक व्यक्ति की हत्या किसी धर्मविशेष के लोगों ने की है। नरसिंह बाजार ेस निकली मौन रैली में हिन्दूवादी संगठन के नेताओं सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे। बंद को मरोठिया बाजार व्यापारी संगठन, सीतलामाता बाजार, सांठा बाजार, बर्तन बाजार, नलिया बाखल, बजाज खाना चौक, सराफा व्यापारी संगठन का समर्थन प्राप्त हैं।

Share:

KL Rahul ने सर्जरी के बाद जर्मनी से फैंस को दिया रिकवरी का अपडेट, शेयर की मुस्कुराती तस्वीर

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (star batsman KL Rahul) की जर्मनी (Germany) में सर्जरी (Surgery) सफल रही है. उन्होंने खुद गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. 30 बरस के राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved