नई दिल्ली। एक एक्सपर्ट समिति ने मंगलवार को 2-18 आयुवर्ग के लिए भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन के दूसरे/तीसरे चरण के लिए ट्रायल की सिफारिश की थी। अब ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने भारत बायोटेक को Covaxin को मंजूरी दे दी है। भारत बायोटेक अपनी Covaxin बच्चों पर ट्रायल के लिए 525 हेल्दी वॉलंटियर्स के साथ शुरू करेगी ।
Drugs Controller General of India (DCGI) approves Phase II/III clinical trial of COVAXIN in the age group of 2 to 18 years. Bharat Biotech to conduct trials in 525 healthy volunteers pic.twitter.com/ibxAW97bAc
— ANI (@ANI) May 13, 2021
विशेषज्ञों के मुताबिक देश में कोरोना की पहली लहर (First wave) बुजुर्गों के लिए खतरा बनी थी जबकि दूसरी लहर (Second wave) युवा और महिला आबादी के लिए खतरनाक साबित हुई है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि भारत में कोरोना की तीसरी लहर सितंबर तक आ सकती है। इससे पहले भारत के पास बच्चों के लिए वैक्सीन तयार होनी चाहिए और टीकाकरण अभियान भी प्रगति मे आ जाना चाहिए। इसे व्यक्त मे कोरोना वैक्सीन ही कोरोना से बचने का सबसे बड़ा हथियार माना जा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved