img-fluid

उज्जैन में सफाई दिखी, सर्वेक्षण का असर, आयुक्त भी घूमे

April 10, 2022

उज्जैन। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 का सर्वे चल रहा है। इसे देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर को साफ, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिये प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में शहर की ऐसी गलियाँ जहाँ रहवासियों द्वारा कचरा फैंका जाता तथा खुले में पेशाब की जाती जिससे वे गलियाँ गंदी गलियाँ कहलाती है ऐसी गलियों में आवश्यक मरम्मत कार्य करवाते हुए रंगाई-पुताई कर सुन्दर चित्रकारी की गई जो स्वच्छता का संदेश दे रही है। बैक लेन गलियों के सौन्दर्यकरण होने से वहाँ के रहवासियों द्वारा गलियों को साफ एवं स्वच्छ रखा जा कर वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है।



स्वच्छता सर्वेक्षण को देखते हुए कल निगम आयुक्त द्वारा अलग-अलग वार्डों के अलावा झोन 3 का दौरा किया और सफाई व्यवस्था देखी। शनिवार को निगमायुक्त ने वार्ड क्रमांक 28 एवं 30 अन्तर्गत दूध तलाई, फूल मंडी, लक्कडग़ंज इत्यादी क्षैत्रों का भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय एवं यूरिनल की साफ-सफाई, कचरा कलेक्शन वाहन में सेग्रीगेशन की स्थिती के साथ ही क्षेत्र में करवाए गए सौन्दर्यकरण कार्यों को देखा। आयुक्त द्वारा लक्कडग़ंज में बैक लेन गली के सौन्दर्यकरण कार्य की सरहाना करते हुए कहा कि ऐसे ही शहर की हर बैक लेन सुन्दर एवं स्वच्छ होना चाहिए। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए आयुक्त ने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये।

Share:

आज शहर में वीरभद्र चल समारोह और बहादुरगंज की गेर कलेग

Sun Apr 10 , 2022
रुद्राक्ष के सेहरे की झांकी रहेगी आकर्षण कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से नहीं हो रहे थे आयोजन उज्जैन। आज राम नवमी के अवसर पर शाम के समय जहाँ एक ओर महाकाल मंदिर प्रांगण से श्री वीरभद्र ध्वज चल समारोह निकलेगा जिसमें असंख्य रूद्राक्ष से भगवान महाकाल का सेहरा सजी झांकी शामिल रहेगी, वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved