उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणामों की घोषणा दिल्ली से आज शाम होगी। 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में धार्मिक नगरी उज्जैन भी इस रेस में शामिल है। 2019 में उज्जैन इस श्रेणी के शहरों में नंबर 1 का खिताब ले चुका है। इसके लिए निगमायुक्त पहले ही दिल्ली पहुँच चुके हैं और आज सुबह महापौर भी दिल्ली के लिए रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि साल 2016 से केंद्र सरकार द्वारा हर साल देश के साफ-सुथरे शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण के रूप में प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। तभी से धार्मिक नगरी उज्जैन भी 3 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में शामिल होकर सर्वेक्षण में भाग ले रहा है। गत वर्ष भी उज्जैन देश के इस श्रेणी के साफ-सुथरे टॉप 10 शहरों में शामिल हुआ था।
इतना ही नहीं वर्ष 2019 में उज्जैन शहर को उपरोक्त शहरों की श्रेणी में स्वच्छता सर्वेक्षण का नंबर वन का खिताब जीता था। हालांकि पिछले साल सर्वेक्षण में शहर का प्रदर्शन कमजोर रहा था और शहर की रैंक 12वें स्थान से घटकर 20वें नंबर पर आ गई थी। 3 से 10 लाख तक की आबादी के देश के 372 शहरों में उज्जैन भी इस स्पर्धा में शामिल है। दिल्ली में आज शाम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम और पुरुस्कारों की घोषणा होना है। इसे देखते हुए नगर निगम के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि शहर नंबर वन आने के साथ-साथ देश के टॉप 10 शहरों में शामिल होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved