• img-fluid

    स्वच्छता सर्वेक्षण…क्या 2019 को दोहरा पाएगा Ujjain

  • October 01, 2022

    • 3 से 10 लाख तक की आबादी के शहरों की स्वच्छता रैकिंग आज शाम होगी घोषित

    उज्जैन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणामों की घोषणा दिल्ली से आज शाम होगी। 3 से 10 लाख की आबादी वाले शहरों में धार्मिक नगरी उज्जैन भी इस रेस में शामिल है। 2019 में उज्जैन इस श्रेणी के शहरों में नंबर 1 का खिताब ले चुका है। इसके लिए निगमायुक्त पहले ही दिल्ली पहुँच चुके हैं और आज सुबह महापौर भी दिल्ली के लिए रवाना हुए।
    उल्लेखनीय है कि साल 2016 से केंद्र सरकार द्वारा हर साल देश के साफ-सुथरे शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण के रूप में प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। तभी से धार्मिक नगरी उज्जैन भी 3 से 10 लाख तक की आबादी वाले शहरों में शामिल होकर सर्वेक्षण में भाग ले रहा है। गत वर्ष भी उज्जैन देश के इस श्रेणी के साफ-सुथरे टॉप 10 शहरों में शामिल हुआ था।


    इतना ही नहीं वर्ष 2019 में उज्जैन शहर को उपरोक्त शहरों की श्रेणी में स्वच्छता सर्वेक्षण का नंबर वन का खिताब जीता था। हालांकि पिछले साल सर्वेक्षण में शहर का प्रदर्शन कमजोर रहा था और शहर की रैंक 12वें स्थान से घटकर 20वें नंबर पर आ गई थी। 3 से 10 लाख तक की आबादी के देश के 372 शहरों में उज्जैन भी इस स्पर्धा में शामिल है। दिल्ली में आज शाम स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के परिणाम और पुरुस्कारों की घोषणा होना है। इसे देखते हुए नगर निगम के अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि शहर नंबर वन आने के साथ-साथ देश के टॉप 10 शहरों में शामिल होगा।

    Share:

    Lumpy Virus... उज्जैन को माना प्रदेश का चौथा केन्द्र बिंदु

    Sat Oct 1 , 2022
    टीकाकरण के लिए जिले को मिले 43 हजार से ज्यादा वैक्सीन के डोज उज्जैन। मवेशियों में फैल रहे लंपी वायरस से छुटकारा दिलाने के लिए उज्जैन जिले को केंद्र सरकार की ओर से भेजे गए लंपीरोधी वैक्सीन के 43 हजार से ज्यादा डोज भेजे गए हैं। पशुपालन विभाग ने इंदौर, भोपाल, ग्वालियर के अलावा उज्जैन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved