• img-fluid

    स्वच्छता सर्वेक्षण 2023: अप्रैल के दूसरे सप्ताह में होगा सर्वे

  • April 02, 2023

    • प्रदेश में लाडली बहना योजना की तैयारियों में व्यस्त नगरीय निकायों को व्यवस्था सुधार का मिला अवसर

    भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां पूरी होने की कगार पर हैं अब सर्वे टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच यह सूचना सामने आई है कि एक महीने का समय सरकार ने और बढ़ा दिया है। राज्य सरकार ने केन्द्र से इस संबंध में चर्चा की है और इस बात की सहमति बनी है कि अप्रैल महीने के दूसरे सप्ताह के बाद प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण कर तैयारियों का मूल्यांकन किया जाएगा। इस संबंध में नगर निगम सहित अन्य निकायों के अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में जानकारी दी गई है और कहा गया है कि जहां पर तैयारियों में कमियां हों उन्हें दुरुस्थ करें। स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य इस वर्ष शुरू से ही लेटलतीफी का शिकार रहा है। जनवरी महीने में होने वाला सर्वे पहले तैयारियां कमजोर होने की वजह से एक महीने आगे बढ़ाकर फरवरी में किया गया। इसके बावजूद प्रदेश के दूसरे हिस्सों में तैयारियां सही नहीं हो पाने की वजह से मार्च में सर्वे कराने की बात सामने आई। मार्च के पहले सप्ताह से ही सर्वे टीम का इंतजार किया जा रहा है। इस दौरान सरकार ने लाडली बहना योजनालांच की है। जिसमें नगरीय निकायों को महिलाओं की समग्र आईडी सुधारने और बैंक खाते खुलवाने के साथ ही ई-केवायसी सहित अन्य कई कार्य कराने पर जोर दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा नियुक्त एजेंसी को पूरे प्रदेश में एक साथ सर्वे करना है। प्रदेश सरकार और एजेंसी के बीच हुई चर्चा के बाद तय किया गया है कि अप्रैल महीने में सर्वे का कार्य होगा।


    सर्वे से पहले इन कार्यों पर निगम का फोकस

    • शहर के प्रमुख मार्गों के साथ ही गली-मोहल्लों की नियमित सफाई।
    • उपलब्ध सभी संसाधनों का सही ढंग से उपयोग।
    • गीला और सूखे कचरे को कचरा गाड़ी में अलग-अलग देने के लिए लोगों को प्रेरित करना।
    • हर घर से कचरा सीधा कचरा गाड़ी में दिया जाए। खुले में कचरा फेंकना बंद हो।
    • प्लास्टिक वेस्ट का पूरी तरह से निष्पादन।
    • सार्वजनिक शौचालयों में सफाई का बेहतर प्रबंध और फीडबैक की व्यवस्था।
    • घर से निकलने वाले गीले कचरे की यथासंभव घर पर ही कंपोस्टिंग मटका खाद के रूप में करने के लिए प्रेरित करने का कार्य।
    • यलो स्पॉट जहां लोग खुले में टॉयलेट जाते हैं तथा रेड स्पॉट जहां लोग पान-तंबाकू आदि थूकते हैं उनको चिह्नित कर समाप्त करने का कार्य।
    • थ्री आर यानी रिड्यूज, री-साइकिल और रीयूज की गतिविधियां बढ़ाने पर जोर।

    Share:

    अप्रैल से बिजली की नई दर से रीडिंग के लिए साफ्टवेयर में होगा बदलाव

    Sun Apr 2 , 2023
    माह की 20 तारीख के बाद शुरू होगी मीटर रीडिंग भोपाल। अप्रैल से बिजली की नई दर लागू हो जाएगी। यानी अप्रैल माह में उपभोक्ता को मौजूदा दर से ज्यादा दाम देना होगा। बिजली कंपनियां भी बिजली की नई दर लागू होने के बाद अब बिलिंग साफ्टवेयर में बदलाव की प्रक्रिया शुरू करेगा। समय रहते […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved