उज्जैन। केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वे की टीम अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह में आने की संभावना है। इसके लिए नगर निगम विशेष तैयारियाँ कर रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत केंद्र सरकार की स्वच्छता सर्वे टीम उज्जैन शहर का निरीक्षण करने अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह में आएगी। निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया टीम के आने का कार्यक्रम 2 मार्च के अंतिम सप्ताह में था लेकिन विक्रमोत्सव के चलते हमने तारीख बढ़वा दी है। अब अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह में टीम आएगी और पूरे शहर की स्वच्छता का निरीक्षण करेगी।
निगम आयुक्त ने बताया कि विशेष तौर से शहर के बाजार और व्यस्ततम क्षेत्रों पर ज्यादा निगरानी रख रहे हैं। यहाँ रात्रिकालीन सफाई भी कराई जा रही है, वहीं शहर के पब्लिक टॉयलेट्स पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहाँ पर पानी, प्रकाश और अन्य व्यवस्थाएं समुचित रूप से की जा रही है। शहर के नाले-नालियों में जाम की स्थिति नहीं बने इसलिए अभी से सफाई करवाई जा रही है। पिछली बार उज्जैन का 17 नंबर लगा था, इसलिए प्रयास किए जा रहे हैं कि उज्जैन इस बार 10 लाख की आबादी वाले शहरों में देश भर में सबसे प्रथम आए इसके लिए विशेष तैयारियाँ की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved