• img-fluid

    स्वच्छता सर्वेक्षण 2021: वाराणसी ने रचा इतिहास, सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में शीर्ष पर पहुंचा

  • November 20, 2021

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण (Cleanliness Survey 2021) के अनुसार, वाराणसी को सबसे स्वच्छ गंगा शहर की श्रेणी में शीर्ष स्थान मिला है। केंद्र सरकार द्वारा घोषित वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 में छत्तीसगढ़ को देश का सबसे स्वच्छ राज्य (clean state) घोषित किया गया। वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर को लगातार 5वीं बार भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया, जबकि सूरत को इस लिस्ट में दूसरा स्थान मिला है।

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और गांधीजी की इसी प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन को जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि उन्हें बताया गया है कि 35 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों (union territories) तथा शहरी क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हुए हैं।

    अब छोटे बच्चे भी बड़ों को गंदगी फैलाने से रोकते-टोकते हैं: राष्ट्रपति कोविंद
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की सबसे बड़ी सफलता देश की सोच में बदलाव आना है जहां अब घर के छोटे बच्चे भी बड़ों को गंदगी फैलाने से रोकते और टोकते हैं। कोविंद ने कहा कि मनुष्य द्वारा सिर पर मैला ढोना एक शर्मनाक प्रथा है और इसे रोकने की जिम्मेदारी केवल सरकार की ही नहीं बल्कि समाज और देश के सभी नागरिकों की है। उन्होंने सुझाव दिया कि सभी शहरों में मशीन से सफाई की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए। राष्ट्रपति ने स्वच्छता पुरस्कार विजेता शहरों की अच्छी प्रथाओं एंव चलन को अपनाने की बात भी की।

    स्वच्छ सर्वेक्षण में 4320 को शामिल किया गया
    वहीं केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय (Ministry of Urban Affairs) ने एक बयान में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2।0 के तहत भारत को कचरा-मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टकोण की तर्ज पर कचरा-मुक्त शहरों की श्रेणी के तहत प्रमाणित शहरों को इस समारोह में भी पुरस्कृत किया जाएगा। मंत्रालय के अनुसार इस बार के स्वच्छ सर्वेक्षण में 4320 शहरों-नगरों को शामिल किया गया है जो दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण है। साल 2016 में इस कदम की शुरुआत पर सिर्फ 73 प्रमुख शहरों को सर्वेक्षण में शामिल किया गया था।



    इस साल पांच करोड़ से ज्यादा फीडबैक मिले
    मंत्रालय ने इससे पहले शुक्रवार को जारी बयान में बताया कि शनिवार को ‘स्वच्छ अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है और इसमें मंत्रालय की पहल ‘सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज’ के तहत बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शहरों को मान्यता देते हुए सफाई कर्मचारियों के योगदान को सराहा जाएगा। मंत्रालय ने कहा, ‘इस साल के सर्वेक्षण की सफलता इस बार नागरिकों से मिले फीडबैक की संख्या के आधार पर आंकी जाती है। इस बार पांच करोड़ से अधिक फीडबैक आए। यह संख्या पिछले साल 1.87 करोड़ थी।’

    मंत्रालय ने ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2021’ के बारे में कहा कि जमीनी स्तर पर राज्यों एवं शहरों के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। उसने कहा कि मिसाल के तौर पर छह राज्यों और छह केंद्रशासित प्रदेशों ने जमीनी स्तर पर अपने प्रदर्शन में पांच से 25 प्रतिशत तक सुधार किया है।

    Share:

    हर ब्रांड के दमदार फोन को कम कीमत में खरीदनें का मौका, मिल रहा भारी डिस्‍कउंट

    Sat Nov 20 , 2021
    नई दिल्ली। अगर आप एक अच्छा और कम कीमत वाला स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको कुछ कमाल के ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने 19 नवंबर से एक खास मोबाइल बोनैन्जा (Mobile Bonanza) शुरू किया है जिसमें आपको हर टॉप ब्रांड के स्मार्टफोन्स पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved