महिदपुर। स्वच्छता ही सेवा है अभियान कल 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत सोमवार को स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने नारे लगाकर आम जनता को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया जिसमें शासकीय कन्या उमावि/शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं, शासकीय यशवंत उत्कृष्ट उमावि महिदपुर, माडल हायर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रों, शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भाग लिया। नगर पालिका परिसर से चलकर रैली का समापन उत्कृष्ठ विद्यालय परिसर में किया गया। जहाँ पर अनुविभागीय अधिकारी अजय हिंगे, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुनील वरकड़े, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चन्द्रशेखर सोनिस, सहायक यंत्री लक्ष्मणप्रसाद साहू, स्वच्छता प्रभारी उमेश दावरे, ब्रांड एम्बेसेडर गिरधारीलाल दुआ, प्राचार्य किशोर परमार, प्राचार्य अर्जुनसिंह दावरे, माडल स्कूल प्राचार्य रामेश्वर सोनी, नगरपालिका एनजीओ प्रभारी ममता उपाध्याय, बबलू मालवीय, आदित्य धोलपुरे, संगीता सूर्यवंशी, विनोद शर्मा की उपस्थिति में स्वच्छता को आदत बनाए रखने एवं अपने आसपास के परिसर को स्वच्छ बनाने की शपथ छात्र-छात्राओं को दिलाई गई।