आष्टा। भारत के महान व्यक्तिए महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। भारत गरीबी, शिक्षा की कमी, स्वच्छता की कमी और अन्य सामाजिक मुद्दों के कारण आज भी विकासशील देश है। साफ.सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है।
स्वच्छता जरूरी है क्योंकि साफ. सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। इस आशय के विचार विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आयोजित सेवा सप्ताह अभियान के दौरान सफाई कर्मचारियों का स्वागत स मान करते हुए व्यक्त किए। मेवाडा ने कहा कि हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं कि हम ऐसे लोगों का स्वागत सम्मान कर रहे हैं, जिनकी बदौलत आज पूरा देश साफ एवं स्वच्छ नजर आता है। सेवा सप्ताह अभियान के दौरान विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, नगर मण्डल अध्यक्ष अतुल शर्मा, पार्षदगण तेजसिंह राठौर, विशाल चौरसिया, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एनके पारसनिया, स्वच्छता प्रभारी मनोहर सिंह जावरिया, राजस्व प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, गुरुचरण परमार, जीतेन्द्र बुदासा ने जमादारगण पप्पू खरे विनोद रतिराम कमल सांगते,अमरदीप सांगते सहित अन्य सफाई कर्मियों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत स मान किया, तत्पश्चात विधायक प्रतिनिधि द्वारा बस स्टैंड परिसर पर मास्क लगाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए उपस्थित सभी से आग्रह किया।
कि स्वयं को साफ रखना ही आवश्यक नहीं बल्कि अपने घर प्रतिष्ठान आसपास भी साफ -सफाई रखना बहुत जरूरी है, ताकि आसपास का वातावरण शुद्ध बना रहे। मेवाड़ा ने आगे कहा कि नागरिक जैसे अपने घर को साफ र खते हैं ठीक उसी तरह नगर को भी साफ र खना चाहिए। क्योंकि हमारा नगर ही हमारी पहचान है। चाहे हम अपने घर को कितना भी चमका लें जब तक नगर नहीं चमकेगा हमारी पहचान वही रहेगी। इस लिये नगर को अपना घर समझें और उसकी सफाई में सदैव अपना योगदान देते रहें।
प्रत्येक पखवाड़े चलेगा अभियान
विधायक प्रतिनिधि राय सिंह मेवाडा ने यह भी कहा कि सफाई का कार्य सेवा सप्ताह अभियान के अंत तक ही नहीं चलेगा बल्कि अब हर 15 दिन में सफाई कर्मचारियों की टीम बनाकर स्थानों को चिन्हित कर सफाई का कार्य किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved