संतनगर। गंदगी भारत छोड़ो अभियान के अन्तर्गत बुधवार को बोरवन पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में नगर निगम भोपाल के स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत औदिच्य,पवन यादव,दरोगा धर्मेंद्र,मिथुन, तथा बोरवन क्लब के संस्थापक कन्हैयालाल इसरानी,अध्यक्ष जगदीश आसवानी, महासचिव शेटी चंदनानी, कोषध्यक्ष सुनील दादलानी, वनरक्षक दीपक जैन,सचिव अमित कुंदानी, राजा आसवानी,चन्द्र आसवानी,दिनेश सोनी, राहुल डेटानी,मीडिया प्रभारी रवि नारायण सत्तानी सहित अनेक सदस्यों ने बोरवन में जमीन पर पड़े कचरे को उठाकर कचरा वाहन से खंती तक पहुंचाया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने वन टाइम यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने,कचरा न करने,व लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। बोरवन पदाधिकारियों ने यह भी संकल्प लिया कि व्यापारियों को जागरूक करने के लिए वह दुकान- दुकान दस्तक देंगे और उन्हें प्लास्टिक के बजाय कपड़े के पॉलिथीन उपयोग करने के लिए जागरूक करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved