- भैंसाखेड़ी मंडी से हुआ अभियान का शुभारंभ, ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगेगी रोक
भोपाल। जिला पंचायत भोपाल अब सभी 222 ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए जिला पंचायत द्वारा ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर इस पर सर्वसम्मति से रोक लगाई जाएगी। गांव के सार्वजनिक स्थानों पर स्लोगन आदि से नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। दरअसल जिले की ग्राम पंचायतों में गुरुवार से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इसकी शुरूआत भैंसाखेड़ी मंडी से की गई है। क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा ने इसकी शुरूआत करते हुए। कहा कि हर ग्राम पंचायत स्वच्छता की मिसाल बनना चाहिए। हम सब मिलकर आज से ही संकल्प लें कि गांव में यहां-वहां कचरा नहीं फेंकेंगे। स्वच्छता का हम पूरा ध्यान रखेंगे। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
साफ-सफाई के साथ किया जाएगा पौधारोपण जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज ने बताया कि गांव के तालाब, बावड़ी आदि जल संरचनाओं एवं उसके आसपास साफ-सफाई की जाएगीऔर पौधारोपण भी किया जाएगा। वहीं गांव के शौचालय विहीन परिवारों की पहचान कर पोर्टल पर सत्यापन किया जाएगा। हर गांव में स्वच्छता के अंतर्गत अधोसंरचना का निर्माण, सामुदायिक डस्टबिन समेत अन्य अनुमत्य सामग्री की खरीदी एव उसका उपयोग प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट गुणवत्ता के वाहन, ट्राइसाइकिल, ई-रिक्शा की जेम पोर्टल से खरीदी की जाएगी। गांव के सार्वजनिक व दृश्य स्थानों पर पड़े कूड़े-कचरे की सफाई एवं घरों और खुले में फेंके गए प्लास्टिक कचरे का निष्पादन किया किया जाएगा। अभियान के दौरान की गई गतिविधियों की प्रविष्टि स्वच्छ एमपी ओडीएफ मोबाइल एप से की जाएगी। जिले एवं जनपद द्वारा की गई गतिविधियों की प्रविष्टि राज्य स्तर पर उपलब्ध कराई गई गूगल शीट में की जाएगी।