सीहोर। शहर में साफ-सफाई के लिए रात्रि में नगर पालिका के अमले के द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में सफाई की जा रही है। इसके अलावा मशीन से साफ-सफाई का कार्य रात्रि नौ बजे से किया जा रहा है। दिन में सड़कों पर आवाजाही के बीच रोड स्वीपिंग मशीन से सफाई करने पर यातायात में बाधा आ सकती है, इसलिए रात के समय मशीन से सफाई की होती है। सड़कों तथा रोड डिवाइडर किनारे कचरा, मिट्टी जमा होने पर यातायात में दिक्कत होती है। मशीन से सफाई करने पर संपूर्ण सड़क साफ होगी। शहर की स्वच्छता की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।उक्त विचार शहर के वार्ड क्रमांक 30 के अंतर्गत सीसी रोड के निर्माण कार्य का भूमिपूजन करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के द्वारा शहर को सुंदर और स्वच्छ रखना बहुत जरूरी है। बारिश से पहले शहर की सड़कों और नालियों का कार्य तेजी से जारी है। बारिश के पूर्व कस्बा क्षेत्र में विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया जाएगा, जिससे नालियों की चौक होने आदि की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इस मौके पर वार्ड क्रमांक 30 के पार्षद इरफान भाई, इरशाद पहलवान आदि सभी पार्षद और क्षेत्रवासियों ने सड़क निर्माण के कार्य का भूमिपूजन कर शहर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved