नई दिल्ली (New Delhi)। कड़ाके की सर्दी (Severe winter.) पड़ रही है. कई बार दो-तीन स्वेटर और जैकेट (Sweater and jacket) पहनने के बाद भी गर्माहट महसूस नहीं होती. शरीर में कपकपी और सिहरन महसूस होती रहती है. अगर आप लोकल क्वालिटी के वूलेन क्लोद्स (Woolen Clothes) पहन रहे हैं तो बात समझ आ सकती है कि इनकी क्वालिटी अच्छी नहीं होती है, जिसकी वजह से ठंड लग सकती है. लेकिन, क्या अच्छी क्वालिटी के ऊनी कपड़े (Woolen Clothes) पहनने के बाद भी आपको ठंड लग रही है? तो हो सकता है कि आप अपने ऊनी कपड़ों की देखभाल (Care of woolen clothes), रखरखाव सही से ना करते हों. इन्हें गलत तरीके से साफ करते हों. दरअसल, ऊनी कपड़े बेहद नाजुक, सॉफ्ट और सेंसेटिव होते हैं. ऐसे में इन्हें साफ करते वक्त एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. यदि आप अपने स्वेटर, वूलेन मोजे, शॉल, जैकेट को सही तरीके से साफ ना करें तो इसकी गर्माहट करने की क्षमता कम हो सकती है. तो चलिए जान लेते हैं कि आखिर क्या है ऊनी कपड़ों को धोने (Woolen Clothes Cleaning Tips) और रखरखाव का सही तरीका।
ऊनी कपड़ों की देखभाल करने का तरीका
1. अक्सर लोग स्वेटर, वूलेन शॉल, कार्डिकन, हूडी आदि को घर पर ही हाथों से या फिर वॉशिंग मशीन में साफ करते हैं. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो इन्हें साफ करने के लिए हार्ड नहीं बल्कि माइल्ड, सॉफ्ट डिटर्जेंट का ही इस्तेमाल करें. बेहतर है कि आप लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें. इसमें हार्श केमिकल अधिक नहीं होते हैं. बहुत ज्यादा हार्ड सर्फ लगाने से इनकी सॉफ्टनेस कम होने लगती है. रंगत, टेक्सचर खराब हो सकते हैं. ऐसे में जब आप इसे धोने के बाद पहनेंगे तो गर्मी महसूस नहीं होगी।
2.कुछ लोगों को लगता है कि सर्दी के ऊनी स्वेटर को गर्म पानी में धोने से वे जल्दी साफ हो जाते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. आप स्नान जरूर करें गर्म पानी से लेकिन कभी भी वूलेन क्लोद्स को गर्म पानी में ना साफ करें. गर्म पानी में ऊनी स्वेटर साफ करने से ऊन के गर्म करने के नेचर पर असर पड़ सकता है. ऐसा नहीं कि सिर्फ गर्म पानी में ही इन्हें साफ करने से गंदगी निकलेगी. आप आराम से ठंडे या हल्के गुनगुने पानी में स्वेटर को धोएं. इससे गर्माहट और टेक्सचर भी बना रहता है।
3.यदि आपके वॉशिंग मशीन में वूलेन कपड़े धोने का ऑप्शन है तो ही उसमें धोएं. कुछ लोग नॉर्मल कपड़े धोने वाले को सेट कर उसी में स्वेटर, कोट, जैकेट भी साफ करने लगते हैं. ऐसा ना करें, बेहतर होगा कि आप हल्के ऊनी कपड़ों को हाथों से ही साफ करें. महंगे कोटे, स्वेटर, जैकेट को तो ड्राई क्लीन करना ही सही रहेगा।
4. हमेशा धोने से पहले स्वेटर को उल्टा कर दें. इससे डायरेक्ट इन पर डिटर्जेंट नहीं लगेगा और अंदर की तरफ लगी मैल, गंदगी भी हट जाएगी।
5. आप हर दो-तीन दिन में स्वेटर, कोट, शॉल को धोने से बचें. जब तक कि उस पर कोई दाग, धब्बे या बहुत गंदी ना दिखे, आप इन्हें 4 से 5 बार पहनने के बाद ही साफ करें. हां, आपको लगता है कि लाइट या वाइट कलर के स्वेटर अधिक गंदे हो गए हैं दो ही दिन पहनकर तो आप इसे जरूर साफ कर लें।
6. गलती से यदि आपके स्वेटर पर सब्जी, मसाले, चाय का दाग लग जाए तो पहले गुनगुने पानी में डाल दें. इसमें 1 छोटा चम्मच स्पिरिट डाल दें. इसमें अच्छी तरह से खंगाले, दाग हट जाएंगे।
7. ऊनी कपड़ों पर कभी भी नॉर्मल आयरन ना करें. वैसे तो इन पर आयरन करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन आप चाहते हैं वूलेन शॉल, कोट, कार्डिगन पर प्रेस करना तो हमेशा स्टीम आयरन करें. स्मीम आयरन नहीं है तो सामान्य आयरन करने से पहले स्वेटर के ऊपर कोई पतला सा सूती कपड़ा रख दें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved