img-fluid

शिप्रा को गंदा करने वाली कान्ह नदी की सफाई शुरू, आधा दर्जन पोकलेन लगाई

January 15, 2022

  • पिछले दिनों साधुओं ने किया था प्रदर्शन और इसके बाद से ही इंदौर प्रशासन जुटा हुआ है सफाई में-त्रिवेणी पर स्टॉपडेम भी बनेगा

उज्जैन। साधुओं द्वारा शिप्रा की गंदगी को लेकर पिछले दिनों धरना दिया गया था और इंदौर जाकर कान्ह नदी की गंदगी भी देखी थी जो कि शिप्रा में मिलती है। इसके बाद से कान्ह नदी की सफाई शुरू हो गई है। कुछ महीनों पहले तक कान्ह नदी का पानी न केवल साफ नजर आता था, बल्कि आसपास के हिस्सों में हुए सौंदर्यीकरण के कार्यों से पूरे क्षेत्र का नजारा ही बदल गया था, लेकिन धीरे-धीरे कान्ह नदी में फैक्ट्रियों से छोड़े गए केमिकलयुक्त गंदे पानी और गाद के कारण फिर बदहाली हो गई थी। मच्छी बाजार, हरसिद्धि, जयरामपुर और चंद्रभागा में भी यही हाल नजर आ रहे थे।


निगमायुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद निगम की टीमों ने कान्ह नदी के हिस्सों में आज से सफाई अभियान शुरू किया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 6 पोकलेन और कई जेसीबी इस कार्य के लिए लगाई गई हैं। नदी के हिस्सों और किनारों से गाद निकालने के बाद उन्हें डंपरों में भरकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाएगा। अलग-अलग चरणों में सफाई अभियान कई दिनों तक चलेगा। नदी किनारे निगम द्वारा फिर से बोर्ड लगाए जा रहे हैं कि कचरा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही पकड़े गए लोगों पर जुर्माना किया जाएगा।

Share:

उज्जैन के आलसी जाँच कराने नहीं जाते... अब घर बैठे कोरोना टेस्ट होगा

Sat Jan 15 , 2022
सात कंपनियों की कोरोना टेस्ट मेडिकल किट बाजारों में मौजूद उज्जैन। अब घर बैठे ही एक मेडिकल किट के जरिए जांच कर लोग पता लगा लगा रहे हैं कि वे कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं। कोरोना होम टेस्ट किट को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से मंजूरी मिल गई है। मेडिकल स्टोर से लेकर ऑनलाइन मार्केट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved