img-fluid

ज्ञानवापी वजूखाने की सफाई पूरी, मुस्लिम पक्ष को सौंपी गई जल में मिली खास चीज; फिर किया गया सील

January 20, 2024

वाराणसी: इस उत्तरप्रदेश के वाराणसी से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वाराणसी स्थित ज्ञानवापी में वजूखाने की सफाई पूरी हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के जिला मजिस्ट्रेट की देखरेख में नगर निगम के सफाई कर्मचारी और मत्स्यपालन विभाग ने वजूखाने की सफाई पूरी कर दी है. इस दौरान ज्ञानवापी के वजुखाने से करीब 17 मृत मछलियां मिली हैं. वहीं वजुखाने से 38 मछलियां जीवित पायी गई हैं. जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी के वजूखाना का पूरा पानी 3 पंप से निकाला गया है.

बताया जा रहा है कि जीवित मछलियां अंजुमन इंतजामिया को सौंप दी गई है. वहीं सफाई के बाद फिर सील हुआ वजूखाना को सील कर दिया गया है. वहीं सफाई के दौरान दोनों पक्ष मौके पर मौजूद रहे. इस दौरान वजूखाने के अंदर जमे गंदगी को साफ किया गया. दरअसल ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट के सील एरिया में टैंक की सफाई के आदेश के बाद आज वजूखाने की सफाई की गयी.


बता दें, ज्ञानवापी के वजूखाने की सफाई के लिए नगर निगम ने 26 सफाईकर्मियों को लगाया गया था. वहीं इनके साथ-साथ मत्स्य विभाग और जलकल की टीम भी वजूखाने की सफाई के दौरान मौके पर मौजूद थी. पूरी टीम ने वाराणसी के मजिस्ट्रेट की देख रेख में वजूखाने की सफाई पूरी की. सफाई के बाद टैंक के अंदर चूने का छिड़काव किया गया. जानकारी के अनुसार ज्ञानवापी वजूखाने की सफाई का काम करीब 2 से 3 घटने के अंदर पूरा किया गया. इस दौरान मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने 16 जनवरी को ज्ञानवापी में सील एरिया के टैंक की सफाई की अनुमति दे दी थी कोर्ट ने कहा था कि टैक की सफाई में कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन, इस एरिया की सफाई वाराणसी मजिस्ट्रेट की देखरेख में होगी. बता दें, इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से बीते 2 जनवरी को कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी. इस याचिका के जरिये हिंदू पक्ष में सील एरिया में टैंक की सफाई की अनुमति मांगी थी. दरअसल हिंदू पक्ष का कहना था कि टैंक की सफाई नहीं होने से मछलियां मर रही हैं.

Share:

राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया भजन

Sat Jan 20 , 2024
इंदौर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या (Aayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है। वही इसको लेकर देश में भी बहुत उत्साह है। वही हर कोई प्राण-प्रतिष्ठा (Dignity of life) के अभूतपूर्व पलों को आंखों में बसा लेना चाहता है। अयोध्या का वैभव और सौंदर्य देखते ही बन रहा है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved