• img-fluid

    प्रधानमंत्री के लिए तैयारियां करने इंदौर से उज्जैन गए निगम के सफाई एक्सपर्ट

  • October 07, 2022

    इन्दौर। उज्जैन में प्रधानमंत्री (PM in Ujjain) के आगमन की तैयारियों को लेकर इंदौर के एक्सपर्ट अफसरों (Expert officers of Indore)को संसाधनों एवं लाव-लश्कर टीमों के साथ उज्जैन को चकाचक करने भेजा गया है।

    उज्जैन में बने महाकाल लोक का लोकार्पण करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Prime Minister Narendra Modi to inaugurate Mahakal Lok)11 अक्टूबर को उज्जैन आ रहे हैं और वहां चल रही व्यवस्थाओं की मुख्य सचिव से लेकर भोपाल के कई अन्य आला अफसर मानीटरिंग कर रहे हैं। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को भी वहां व्यवस्थाओं का जिम्मा संभालने के लिए दो दिन पहले ही बुलवाया गया था। इसके बाद अब निगम के कई अन्य अधिकारियों के साथ-साथ सिटी इंजीनियरों और कई अफसरों की टीम उज्जैन को चकाचक करने के लिए पहुंच रही है।  कुछ अधिकारी तो कल ही पहुंच गए, कुछ आज सुबह टीमों के साथ रवाना हुए।


    साधनों सहित गए अधिकारी

    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक वर्कशाप विभाग से और इंटरनेशनल वेस्ट मैनेजमेंट  एजेंसी के माध्यम से  जेसीबी, पोकलेन, डंपर, ट्रैक्टर ट्राली और कई अन्य संसाधन भेजे हैं, जिनकी संख्या 40 से ज्यादा हैं। उक्त टीमें दो से तीन दिनों में पूरे उज्जैन को चकाचक करने के साथ-साथ वहां की सडक़ों की दशा भी सुधारने के अलावा चौराहों और प्रमुख मार्गों की दीवारों पर आकर्षक वाल पेंटिंग कराने का कार्य करेगी।

    यह अफसर पहुंचे उज्जैन

    कमिश्नर प्रतिभा पाल के निर्देश के बाद निगम जनकार्य विभाग के सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, लक्ष्मीकांत वाजपेयी, नरेश जायसवाल, उद्यान विभाग के चेतन पाटिल, ट्रैफिक विभाग के पीसी जैन, विशाल राठौर और अन्य अधिकारी उज्जैन पहुंच चुके हैं। कुछ अधिकारियों की टीम आज दोपहर में रवाना होगी। इसके अलावा कुछ एजेंसियों और एनजीओ की टीमों के साथ काम करने वाले सफाई मित्रों की टीमें भी वहां भेजी गई हैं।

    Share:

    पुलिसवालों से त्रस्त युवक ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग

    Fri Oct 7 , 2022
    आरोप…जब इच्छा होती उठाकर ले जाते, कार्रवाई कर जेल पहुंचा देते, युवक बोला- ऐसे जीने से मौत अच्छी इंदौर। एक युवक ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। आरोप है कि वह पुलिसवालों की प्रताडऩा से परेशान था। पुलिसवाले उस पर जबरदस्ती मुकदमा दर्ज करवा देते थे। घायल युवक का इलाज जारी है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved