img-fluid

केमिकल नहीं घर में बने इन क्लिंजर से करें चेहरा साफ, दिखेंगी खूबसूरत

May 11, 2022

नई दिल्‍ली। जब भी हम चेहरे को क्लीन (face cleaner) करते हैं तो कई चीजें अहम होती हैं, जैसे- क्लींजर (cleanser), स्क्रबिंग (scrubbing), मसाज (massage) और फेसपैक (facepack). इन सब के लिए हम केमिकल युक्त प्रोडक्ट (chemical product) बाजार से ले आते हैं. जबकि इसे हम घर पर भी बना सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे स्क्रबिंग (scrubbing) से पहले इस्तेमाल किए जाने वाले क्लींजर (home made cleaner) को घर पर कैसे बनाएं. तो चलिए जानते हैं इसके तरीके.

ऐसे बनाएं घर पर क्लींजर | How to use home made cleaner
एलोवेरा और दही
आपको सबसे पहले तीन चम्मच कच्चा दूध लेना है और उसमें एलोवेरा जेल मिलाना है. अब दोनों को मिक्स करना है अच्छे से, फिर चेहरे पर दो मिनट लगाकर रखें इसके बाद आप फेस को मसाज देकर धो लें साफ पानी से.

दही और एलोवेरा जेल
इसके अलावा आप दही का भी इस्तेमाल कर सकती हैं चेहरे को निखारने में. बस आपको दो चम्मच दही में एलोवेरा जेल मिला लेना है, उसके बाद चेहरे को मसाज देकर साफ पानी से अच्छे से साफ कर लेना है.

मलाई और हल्दी
मलाई और हल्दी भी एक अच्छे क्लीनर का काम करते हैं. बस आपको एक चम्मच मलाई में एक चुटकी हल्दी मिला लेना है. उसके बाद चेहरे को धो लेना है. आपको बता दें कि अगर आपकी स्किन बहुत ऑयली है तो मलाई का इस्तेमाल न करें.



नारियल तेल
कोकोनट ऑयल भी एक अच्छे क्लीनर का काम करता है. आपको बस 3 से 4 बूंद तेल की लेनी है और हल्के हाथ से चेहरे पर मसाज देना है, उसके बाद फेस को अच्छे से साफ कर लें.

ऑलिव ऑयल
यह तेल भी क्लींजर के लिए बेस्ट है.बस आपको इसके 2 से 3 ड्रॉप लेना है और चेहरे पर लगाकर मसाज देना है. फिर फेस को धो लेना है. इससे आप बहुत फ्रेश महसूस करेंगी.

ये सारे उपाय अपनाने से पहले आपको अपनी स्किन टाइप (skin type) के बारे में जान लेना अच्छा होगा क्योंकि, अगर आपकी स्किन संवेदनशील (skin sensitive) है तो ये सारे घरेलू क्लींजर रिएक्ट भी कर सकते हैं, जिससे चेहरे पर दाने या रैशेज पड़ जाएंगे.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव समान्‍य जानकारी के लिए हैं हम इसकी सटीकता की जांच का दावा नही करते हैं। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

CBI ने विदेशी चंदा मामले में 40 जगहों पर की छापेमारी, रडार पर एनजीओ और गृह मंत्रालय के अधिकारी

Wed May 11 , 2022
नई दिल्‍ली । केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI) ने कई एनजीओ (NGO) और गृह मंत्रालय से जुड़े अफसरों को पकड़ने के लिए देश में बड़ा ऑपरेशन चलाया है. नियमों का उल्‍लंघन करके एफसीआरए क्लियरेंस (FCRA Clearance) देने के मामले में यह ऑपरेशन छेड़ा गया है. मामले में हवाला से भेजे गए 2 करोड़ बरामद किए गए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved