• img-fluid

    साबुन से कम से कम 20 सेकेंड तक करें हाथों की सफाई, ये 3 बीमारियां हमेशा रहेंगी दूर

  • October 15, 2023

    डेस्क। दुनियाभर में अब सबसे ज्यादा खौफ संक्रामक बीमारियों का है। आपने छींका, किसी ओर तक आपकी छींक की बूंद पहुंची और वो बीमार हो गया। ऐसे ही संक्रामक बीमारियों एक-दूसरे तक फैलती जाती है। बात सिर्फ कोरोना वायरस जैसी बीमारियों की नहीं है बल्कि मौसमी बदलाव के साथ कई ऐसी बीमारियां आती हैं जिनके फैलने का डर होता है और आपके गंदे हाथ, इसमें एक अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में ग्लोबल हैंडवॉशिंग डे पर हम जानेंगे कि बस 20 सेकेंड साबुन से हाथों की सफाई करना कैसे आपको कई बीमारियों से बचा सकता है।


    20 सेकेंड तक हैंड वॉश बचा सकता है आपको इन बीमारियों से

    1. मौसमी वायरल बीमारियां : अगर आप हर बार खाना खाने के बाद या फिर बाहर से घर आने के बाद हैंड वॉश करते हैं तो आप मौसमी वायरल बीमारियों से बच सकते हैं। दरअसल, जब मौसम बदलता है तो आस-पास वायरल बीमारियों का जोखिम ज्यादा होता है। ऐसे में कई, सतहों पर वायरस के बूंद होते हैं जिनका गलती से छू जाना भी आपको बीमार कर सकता है। इसलिए आपको मौसमी वायरल बीमारियों से बचने के लिए हाथों की साफ-सफाई का खास ध्यान रखना चाहिए।
    2. पेट के इंफेक्शन : पेट के इंफेक्शन हाथों के जरिए तेजी से फैल सकते हैं। दरअसल, आपके हाथो में लगे कीटाणु आपके मुंह के जरिए आपके पेट तक आ जाते हैं। फिर ये इंफेक्शन का कारण बनते हैं जिससे पेट में दर्द हो सकता है, दस्त, मतली और उल्टी जैसी चीजें भी हो सकती हैं। इसलिए बिना हाथ धोए कभी भी कोई चीज न खाएं। ये चीज अपनी आदत में डालें ताकि आप बीमारियों से बचे रह सकें।
    3. सांस से जुड़ी बीमारियां : सांस से जुड़ी बीमारियां तेजी से फैल सकती है। खासकर कि गंदे हाथों के जरिए। दरअसल, अगर आपके हाथ संक्रमित हो गए और आप इन्हीं हाथों से बार-बार अपने मुंह, नाक और आंख को छूते हैं तो ये संक्रमण शरीर तक पहुंच सकता है। इससे खांसी-जुकाम और एलर्जी जैसी कई समस्याएं आसानी से हो सकती हैं। तो,इन तमाम बीमारियों से बचने के लिए रोजाना साबुन और पानी से 20 सेकेंड तक सही से हाथों की सफाई करें।

    Share:

    World Cup: टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने से चार कदम दूर, फैंस के लिए ये समीकरण जानना बहुत जरूरी

    Sun Oct 15 , 2023
    नई दिल्ली। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने से पहले कई क्रिकेट विशेषज्ञों ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना था। टीम इंडिया ने भी सभी को सही साबित करते हुए अब तक खेले तीन मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की और बेहतर नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved