इन्दौर, राजेश मिश्रा। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बंद पड़े स्कूलों को दोबारा खोलने के लिए शिक्षा विभाग ने गाइड लाइन तैयार की है। स्कूलों में 6 चरणों में बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत की जाएगी। स्कूल खुलने पर बच्चों से लेकर स्कूल के स्टाफ तक के लिए नियम-कायदे तय किए गए हैं, जिनका सख्ती से पालन कराया जाएगा।
स्कूल अभी भले ही बंद हैं, मगर सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों के लिए शिक्षा विभाग चार घंटे का ऑनलाइन शैक्षणिक कार्यक्रम दूरदर्शन के माध्यम से चला रहा है तो निजी स्कूलों में बच्चों को प्रतिदिन ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है, ताकि घर बैठे बच्चों को पढ़ाई का नुकसान न हो। इधर शिक्षा विभाग का पूरा अमला कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद दोबारा स्कूल खोलने और बच्चों को किस तरह कक्षाओं में पढ़ाई कराई जाए, इसमें जुटा हुआ है। अब जाकर स्कूल खोलने की गाइड लाइन तय की गई है। गाइड लाइन को मंजूरी के लिए शिक्षा मंत्रालय भेजा गया है। गाइड लाइन के अनुसार 6 चरणों में कक्षाओं में बच्चों की पढ़ाई की शुरुआत धीरे-धीरे कराई जाएगी।
यह होगा स्कूलों में
शिक्षा विभाग के अनुसार गाइड लाइन में जो बिन्दु तैयार किए गए हैं, उनमें पहले चरण में कक्षा 11वीं और 12वीं की कक्षाएं शुरू की जाएंगी। इसके एक हफ्ते बाद नौवीं-10वीं की पढ़ाई शुरू होगी। तीसरे चरण में दो हफ्ते के बाद छठी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं प्रारंभ होंगी। इसके तीन सप्ताह के बाद तीसरी से पांचवीं तक की पढ़ाई की शुरुआत की जाएगी। पांचवें चरण में पहली और दूसरी कक्षा की शुरुआत होगी। छठे चरण में पांच हफ्ते के बाद पालकों की मंजूरी के बाद नर्सरीव केजी की कक्षाएं शुरू होंगी। इस दौरान जो स्कूल कंटेन्मेंट झोन में आते हैं, बंद रहेंगे।
स्कूलों में सख्ती रहेगी
गाइड लाइन में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए नए नियम-कायदे बनाए गए हैं, जिसमें कक्षाओं में बच्चों के बीच 6 फीट की दूरी रहेगी और एक कक्षा में 25 से 35 बच्चे रहेंगे। स्कूल में हवा और रोशनी के लिए खिड़़कियां खुली रहेंगी। इस दौरान एसी का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। बच्चे एक-दूसरे की कुर्सी न बदलें, इसके लिए उनके बैठने वाले स्थान पर उनके नाम की पर्ची लगाई जाएगी। स्कूल में बच्चों और स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्कूल में हाथ धोने की व्यवस्था और सेनिटाइजर रखना भी अनिवार्य किया जाएगा। प्रवेश के दौरान बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved